ICC ODI World Cup 2023 IND Vs BAN Probable Playing Eleven Of India And Bangladesh, Match Predictions

ICC Cricket World Cup 2023: आज वर्ल्ड कप 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों ने अभी तक 3-3 मैच खेले हैं. भारत ने अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है, और बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी, उसके बाद वो अपने लगातार दो मैच हारने के बाद भारत के सामना करेगी. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है, जैसा कि हम अभी तक दो मैचों में देख भी चुके हैं. अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सभी को हैरान कर दिया तो वहीं, नीदरलैंड ने बेहतरीन फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका को हराकर इस टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर किया. ऐसे में भारत नहीं चाहेगा कि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करने वाली तीसरी टीम बन जाए. लिहाजा, टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने भी बेहद मजबूती से उतरेगी.
भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैचों के रिकॉर्ड्स में भारत का पलड़ा काफी भारी है. हालांकि, भारत और बांग्लादेश का आखिरी वनडे मैच एशिया कप के सुपर-4 राउंड में हुआ था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2007 के एक ग्रुप मैच में बांग्लादेश ने भारत को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था, जिसके कारण भारत वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया. इस कारण रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. ऐसे में सवाल उठता है कि टीम इंडिया का प्लेइंग कॉम्बिनेशन कैसा होगा? आइए हम आपको भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान