खेल

Shaheen Afridi Returns To Test Side For Sri Lanka Tour Here Know Complete Squad SL Vs PAK Latest Sports News

Pakistan Squad, SL vs PAK Test Series: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जुलाई महीने में खेली जाएगी. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है. इसके अलावा बल्लेबाज मोहम्मद हुरायरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को जगह मिली है. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा. इसके लिए पाकिस्तान ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है.

टेस्ट टीम में वापसी पर शाहीन अफरीदी ने क्या कहा?

वहीं, पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी पर शाहीन अफरीदी ने कहा कि तकरीबन साल भर बाद वापसी कर काफी अच्छा लग रहा है. मैं श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए काफी उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि मैं चोट के कारण टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेल रहा है. टेस्ट फॉर्मेट से दूर रहना मेरे लिए आसान नहीं था. मैं चोट के कारण पूरे घरेलू सीजन से बाहर रहा. साथ ही मेरी नजर टेस्ट फॉर्मेट में विकेटों के शतक पर है. मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरा मुश्किल वक्त में साथ दिया, वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे, लेकिन अब मैं चुनौती के लिए तैयार हूं.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम-

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमन अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद

ऐसा रहा है शाहीन अफरीदी का करियर

वहीं, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 3 दिसंबर 2018 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक अपने टेस्ट करियर में शाहीन अफरीदी ने 24.86 की एवरेज और 3.04 की इकॉनमी से 99 विकेट झटके हैं. यानि, वह टेस्ट मैचों में विकेट के शतक से महज 1 विकेट दूर हैं.

ये भी पढ़ें-

BAN vs AFG: अफगानिस्तान को 546 रनों से हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, बना डाला ये महा रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button