मनोरंजन

when Mukesh Khanna played dad role to 10 year older Feroz Khan Yalgaar

Mukesh Khanna Role: मुकेश खन्ना और फिरोज खान की 1992 में आई फिल्म यलगार को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में संजय दत्त के रोल की तारीफ हुई थी. इस फिल्म में कबीर बेदी, नगमा जैसे स्टार्स भी थे. फिल्म को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मुकेश खन्ना ने खुद से 10 साल बड़े फिरोज खान के पिता का रोल प्ले किया था. बाद में मुकेश खन्ना ने इस रोल के बारे में बात की थी.

10 साल बड़े एक्टर के पिता बने थे मुकेश

बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में मुकेश ने कहा था, ‘मैं इंडस्ट्री में मजाक बन गया था. फिल्म में ब्रेकफास्ट टेबल पर मेरे और फिरोज के बीच में सीन था. जहां वो मुझे पापा कहकर बुला रहे थे. इंडस्ट्री के लोगों ने इसे लाफिंग प्वॉइंट बना दिया था.’

मुकेश ने बताया कि उनके और फिरोज खान के बीच की इक्वेशन तब प्रभावित हुई, जब फिल्म के प्रीमियर में उन्हें स्टेज पर नहीं बुलाया गया. 

फिरोज खान से नाराज हो गए थे मुकेश

मुकेश ने कहा- इस घटना के बाद मैं उन्हें अवॉइड करता रहा. लेकिन हम संजय खान की बेटी की शादी में मिले. उस शादी में शायद उन्होंने ये नोटिस किया कि मैं उन्हें इग्नोर कर रहा हूं. तो वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझे ग्रीट किया. उस प्वॉइंट पर मैं उनसे कहा कि मैं उनसे यलगार के प्रीमियर के बाद से नाराज हूं. तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुकेश मैं टेंशन में था और मेरे दिमाग से निकल गया था. तो मैंने उन्हें कहा- सर लोगों ने मुझे आपके पिता के रोल में स्वीकार नहीं किया. तो उन्होंने कहा कि मैंने तुम्हें तुम्हारी पितामाह की इमेज की वजह से लिया था. इसके बाद मैं चुप हो गया था. 

मुकेश ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने पहले नैरेशन में फिल्म के लिए साफ मना कर दिया था. लेकिन फिर दूसरे नैरेशन में उन्होंने हामी भर दी थी.  

ये भी पढ़ें- इवेंट में शामिल ना होने पर तृप्ति डिमरी हुई ट्रोल, पोस्टर्स पर पोती गई कालिख, अब एक्ट्रेस ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button