लाइफस्टाइल

First Bada Mangal 2024 in May Date Hanuman puja muhurat vidhi budhwa mangal importance

Bada Mangal 2024 Date: हिंदू धर्म में अमंगल के नाश करने वाले हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन शुभ फलदायी मानी जात है. कहते हैं कि सालभर में 4 मंगलवार ऐसे होते हैं जिसमें सच्चे मन से बजरंगबली का स्मरण कर लिया जाए तो साधक के जीवन से जुड़े सारे कष्ट पलक झपकते ही दूर हो जाते हैं.

इन मंगलवार को बुढ़वा मंगल और बड़ा मंगल के रूप में जाना जाता है.  ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल पर्व मनाया जाता है. जानें इस साल पहला बड़ा मंगल 2024 में कब है, सही तारीख, पूजा मुहूर्त और कैसे करें इस दिन हनुमान जी की उपासना.

पहला बड़ा मंगल 2024 डेट (Jeth ka First bada mangal kab hai 2024)

ज्येष्ठ का महीना 24 मई से शुरू हो रहा है, वहीं ज्येष्ठ माह में पहला बड़ा मंगल 28 मई 2024 को है. इस दिन हनुमान मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान होते हैं, भंडार, दान आदि शुभ काम किए जाते हैं.

पहला बड़ा मंगल 2024 मुहूर्त (First Bada Mangal 2024 Muhurat)

  • ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:03 – सुबह  04:44 
  • अभिजित मुहूर्त  – सुबह 11:51 – दोपहर 12:46

हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा का महत्व (Bada Mangal Hanuman ji Puja significance)

सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास के मंगलवार को भगवान हनुमान पहली बार भगवान राम से मिले थे तब से बड़ा मंगल बहुत शुभ दिन माना जाता है. बड़ा मंगल पर बजरंगबली के वृद्ध स्वरुप का पूजन होता है.

उनके इस रूप के पूजन से जीवन के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, महाभारत काल में भीम को अपने बल पर घमंड हो गया था. उस समय हनुमान जी ने मंगलवार के दिन बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम के घमंड को तोड़ा था.

बड़ा मंगल पर कई शुभ संयोग (Bada Mangal 2024 Shubh yoga)

इस साल के पहले बुढ़वा मंगल पर ब्रह्म योग, राजभंग योग, शुक्रादित्य योग, गजलक्ष्मी योग का संयोग बन रहा है. इन शुभ योग में हनुमान जी की पूजा और अन्य कार्य सिद्ध होते हैं.

  • ब्रह्म योग – 28 मई, सुबह 04.28 – 29 मई 2024, प्रात: 02.06

बड़ा मंगल पूजा विधि (Bada Mangal Puja vidhi)

बड़ा मंगल शुभ मुहूर्त में दक्षिणमुखी हनुमान जी की पूजा अचूक मानी गई है. इसके अलावा आप किसी भी हनुमान मंदिर में बजरंगली को सिंदूरी चोला चढ़ाएं, लाल फूल, चंदन, अक्षत से उनका पूजन करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. फिर जरुरतमंदों को जल, अन्न या वस्त्रों का दान करें. इससे शीघ्र  ही मनोकामन पूर्ण होती है.

बड़ा मंगल पूजा मंत्र (Bada Mangal Puja Mantra)

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय। प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

Sita Navami 2024: पति की दीर्धायु के लिए स्त्रियां सीता नवमी पर करें ये उपाय, सुखी रहेगा दांपत्य जीवन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button