Virat Kohli Second on Google Most Searched Asians 2024 PM Narendra Modi on First Shah Rukh Khan on 5th BTS V Jungkook

Google Most Searched Asians 2024: भारतीय टीम कोई मैच खेले या नहीं, लेकिन जो चर्चा में रहता है, वह है विराट कोहली. चाहे बात उनके खेल प्रदर्शन की हो या उनके स्टाइल की, यहां तक कि उनकी ट्रेवल्स की खबरें भी सुर्खियां बनती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक विराट कोहली ट्रेंड में बने रहते हैं. हाल ही में गूगल ने एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. जिसमें विराट कोहली टॉप 5 के अंदर हैं यह जानकर उनके फैंस काफी खुश हैं.
एशिया में सर्च किए जाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट
विराट कोहली का नाम सुनते ही करोड़ों क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ जाती हैं. लोग अपनी सारी व्यस्तता छोड़कर उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए आते हैं. यही वजह है कि उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. गूगल ने एक लिस्ट जारी की है. इसमें एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप 5 सेलेब्रिटीज के नाम हैं और इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली की पॉपुलैरिटी बढ़ने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आपको बता दें कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बेहतर रिकॉर्ड है. कई मैचों में आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद फैंस विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाते हुए देखने की उम्मीद कर रहे हैं.
विराट के अलावा और कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?
गूगल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्ट में पहला पोजीशन हासिल किया है. वहीं, विराट कोहली इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान ने भी इस फेहरिस्त में अपनी जगह बनाई है और वे पांचवें नंबर पर हैं. इसके अलावा के-पॉप सुपरस्टार बीटीएस के वी और जंगकुक भी इस सूची में शामिल हैं और तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: विराट कोहली ने खरीदी दो नई लग्जरी कारें, जानें इनकी कीमत और क्या है खासियत