खेल

Virat Kohli Ranji Trophy Match Fees Delhi vs Railways Here Know Latest Sports News

Virat Kohli Ranji Trophy Match Fees: रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और रेलवे की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली खेल रहे हैं. दरअसल विराट कोहली लंबे वक्त बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूर्व कप्तान को रेलवे के खिलाफ मैच के लिए कितनी फीस मिलेगी? दरअसल आपको जानकार हैरानी होगी कि रेलवे के खिलाफ मैच से विराट कोहली 50,000 रुपये कमाएंगे.

एक टेस्ट के लिए विराट कोहली को मिलते हैं 15 लाख, लेकिन…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू वेतन ढांचे के अनुसार, 20-40 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले प्लेयर्स को प्रतिदिन 50,000 रुपये हैं. वहीं, अब तक विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी के 23 मैचों में 1,547 रन बनाए हैं. इसका मतलब है कि विराट कोहली इस मैच से 50,000 रुपये कमाई करेंगे. दरअसल यह रकम टीम इंडिया के लिए ए+ ग्रेड खिलाड़ी के रूप में उनके वार्षिक या प्रति टेस्ट मैच मिलने वाले रुपए से बेहद कम है. विराट कोहली को ए+ ग्रेड खिलाड़ी के रूप में सलाना 7 करोड़ रुपये के अनुबंध या प्रति टेस्ट मैच 15 लाख रुपये मिलते हैं.

पहले दिन दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले में क्या-क्या हुआ?

वहीं, दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम 241 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में दिल्ली का स्कोर खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 41 रन है. इससे पहले विराट कोहली तकरीबन 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे. पूर्व भारतीय कप्तान को देखने के लिए अरूण जेटली स्टेडियम में भारी भीड़ देखी गई. हालांकि, पहले दिन विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं आए. बहरहाल फैंस को उम्मीद है कि दूसरे दिन विराट कोहली बड़ा स्कोर जरूर बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-

रेलवे के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने DDCA कैन्टीन से मंगाया लंच, जानें खाने में क्या किया था ऑर्डर

Watch: क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर चोरी-छिपे एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं? शादाब खान ने दिया हैरान करने वाला जवाब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button