Hrithik Roshan Did Heart Winning Thing For His Ex Wife Sussanne Khan After Divorce Now Actor Dating Saba Azad

Hrithik Roshan Dating Saba Azad: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋतिक रोशन ने साल 2000 की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इसी साल ऋतिक ने अपनी लेडी लव सुजैन खान से शादी कर ली थी. हालांकि ऋतिक और सुजैन खान की लव स्टोरी का साल 2014 में द एंड हो गया. ये बात और है कि ऋतिक और सुजैन आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और अक्सर साथ में देखे जाते हैं.
ट्रू जेंटलमैन हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन एक ट्रू जेंटलमैन भी हैं. भले ही ऋतिक और सुजैन का रिश्ता खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनकर आज भी खड़े हैं. यहां तक कि जब ऋतिक और सुजैन का तलाक हुआ था, तब भी ऋतिक ने उनके लिए कुछ ऐसा किया था, जिसे देख सभी हैरान रह गए थे. ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था, “अदालत में तलाक पर मुहर लगने के तुरंत बाद ऋतिक और सुजैन जैसे ही कोर्ट से बाहर आए, तो उन्होंने आगे चलकर उनके लिए कार का दरवाजा खोला था. यह उनके चरित्र को दर्शाता है. कोई भी आपको यह चीजें नहीं सिखा सकता है. वह लोगों का बहुत सम्मान करते हैं. उन्हें ऐसा करता देख मैं काफी खुश हुआ था”.
सबा आजाद को डेट कर रहे हैं ऋतिक
बता दें, सुजैन खान को तलाक देने के बाद ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. ऋतिक और सबा की उम्र में 12 साल का अंतर है. उम्र में अपने फासले को लेकर कपल कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाता है. सबा आजाद पेशे से एक सिंगर और एक्टर हैं. सबा और ऋतिक कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ स्पॉट होते हैं. दोनों को अक्सर पार्टीज और इवेंट्स में भी साथ देखा जाता है. इस दौरान ऋतिक सबा को प्रोटेक्ट करते हुए भी नजर आते हैं. वहीं, सुजैन खान टीवी एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
Mission Majnu Trailor: पाकिस्तान में झूठी शादी और सच्ची जासूसी करने के तैयार सिद्धार्थ मल्होत्रा, जबरदस्त है ‘मिशन मजनू’ का ट्रेलर