खेल

Virat Kohli Made His Debut In Test Cricket On 20th June 2011 Here Know His Record And Stats

Virat Kohli Test Record & Stats: आज का दिन विराट कोहली के लिए बेहद खास है. दरअसल, विराट कोहली ने 20 जून 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं, इसके बाद से वह कई बड़े टेस्ट रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही वह लंबे वक्त तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे. विराट कोहली अपने टेस्ट डेब्यू के बाद सबसे बेहतरीन एवरेज से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ चुके हैं.

विराट कोहली ने अपने नाम किए कई बड़े टेस्ट रिकार्ड्स

विराट कोहली अपने टेस्ट डेब्यू के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने के अलावा सबसे ज्यादा मैच जीते. साथ ही विराट कोहली के नाम विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का रिकार्ड दर्ज है. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 5 बार टेस्ट मेस जीता.

महेन्द्र सिंह धोनी के बाद कप्तान बने थे विराट कोहली

गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. विराट कोहली के कप्तानी में टीम इंडिया लंबे वक्त तर टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज रहा. इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची, लेकिन फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुके हैं. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. फिलहाल, रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2023: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा एजबेस्टन टेस्ट, जीत के लिए पांचवें दिन कंगारूओं को बनाने होंगे 174 रन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button