Babar Azam English is not great South Africa Herschelle Gibbs take big dig know details

Babar Azam Trolled For English: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. बाबर खराब बल्लेबाजी के कारण अक्सर फैंस के निशाने पर रहते हैं. लेकिन इस बार बाबर को खराब फॉर्म या खराब बैटिंग की वजह से नहीं, बल्कि खराब इंग्लिश के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. बाबर को किसी फैन ने नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया.
गिब्स ने बाबर आजम की खराब इंग्लिश का मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि बाबर की इंग्लिश अच्छी नहीं है इसलिए उन्हें बताना या समझाना मुश्किल होगा. तो आइए जानते हैं आखिर क्यों हर्षल गिब्स ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को खराब इंग्लिश की वजब से ट्रोल किया.
दरअसल हर्षल गिब्स ने 13 फरवरी को पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में जीत के बाद एक्स पर पोस्ट साझा की. पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के जरिए किए गए शानदार चेज की तारीफ की. इसी पोस्ट पर एक यूजर ने गिब्स से कहा कि वह बाबर आजम को कुछ टिप्स दें.
यूजर ने लिखा, “हे गिब्स, बाबर आजम को कुछ टिप्स देना कैसा रहेगा जैसा आपने 2021/2022 में कराची किंग्स के साथ पीएसएल के दौरान किया था? मुझे लगता है कि वो इस बारे में आप से इनकार नहीं करेंगे.”
गिब्स ने जवाब देते हुए लिखा, “बाबर के साथ भाषा एक दिक्कत है. जैसा कि आप जानते हैं कि उनकी इंग्लिश अच्छी नहीं है इसलिए उन्हें प्वाइंट्स बताना मुश्किल होगा.”
Language is an issue with babar .. as you know his English isn’t great so it’s difficult to get points across to him
— Herschelle Gibbs (@hershybru) February 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खराब फॉर्म में बाबर आजम
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेली. इस सीरीज में पाकिस्तान ने फाइनल सहित तीन मैच खेले. सीरीज के तीनों ही मैचों में बाबर का बल्ला फ्लॉप रहा. उन्होंने क्रमश: 10, 23 और 29 रन बनाए.
ये भी पढ़ें…