खेल

Virat Kohli in Delhi Ranji Trophy 2024-25 probable squad Ishant Sharma excluded here know latest sports news

Delhi Ranji Trophy Squad: रणजी ट्रॉफी 2024-25 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो विराट कोहली तकरीबन 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में लौटेंगे. इससे पहले वह आखिरी बार दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी 2012-13 सीजन में खेले थे. हालांकि, इसके बाद रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन के लिए दिल्ली के स्क्वॉड में विराट कोहली का नाम शामिल किया गया था, लेकिन वह खेले नहीं थे. लेकिन इस ऐसा माना जा रहा है कि वह तकरीबन 12 साल बाद टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं.

इससे पहले कयास लग रहे थे कि विराट कोहली दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेल सकते हैं, लेकिन आखिरी वक्त में वह नहीं खेले. दरअसल, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. ऐसे में बीसीसीआई विराट कोहली को लेकर कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं थी. हालांकि, रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं… फिलहाल संशय बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले हाफ में संभवतः विराट कोहली नहीं खेलेंगे, लेकिन दूसरे हाफ में वह खेल सकते हैं.

डीडीसीए ने 84 खिलाड़ियों के नामों का एलान किया है. इस लिस्ट में विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत और हर्षित राणा जैसे नाम शामिल हैं, लेकिन ईशांत शर्मा का नाम नहीं है. इस बाबत डीडीसीए का कहना है कि अधिकतर खिलाड़ी इंटरनेशनल ड्यूटी पर हैं. इसके बाद खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. जिसके बाद खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगेगी. 

इन खिलाड़ियों को मिली जगह-

विराट कोहली, ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयन, अनिरुद्ध चौधरी, क्षितिज शर्मा, वैभव कांडपाल, सिद्धांत बंसल, समर्थ सेठ, जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, तिशांत डाबला, नवदीप सैनी, हर्ष त्यागी, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), सुमित माथुर , शिवांक वशिष्ठ, सलिल मल्होत्रा, आयुष बडोनी, गगन वत्स, राहुल एस डागर, रितिक शौकीन, मयंक रावत, अनुज रावत (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, शिवम कुमार त्रिपाठी, कुलदीप यादव, ललित यादव, प्रिंस चौधरी, शिवम किशोर कुमार, शिवम गुप्ता (विकेटकीपर), वैभव शर्मा, जितेश सिंह, रोहित यादव, सुमित कुमार, अनमोल शर्मा, केशव डाबा, सनत सांगवान, शुभम शर्मा (विकेटकीपर), आर्यन चौधरी, आर्यन राणा, भगवान सिंह, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सौरव डागर, मनी ग्रेवाल, कुँवर बिधूड़ी, निखिल सांगवान, पुनीत चहल, प्रियांश आर्य, यश ढुल, प्रिंस यादव, हर्षित राणा, मयंक यादव, सुयश शर्मा, अर्पित राणा, दिविज मेहरा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, हिमांशु चौहान, आयुष डोसेजा, अंकित राजेश कुमार, ध्रुव कौशिक, अंकुर कौशिक, कृष यादव, वंश बेदी, यश सहरावत, विकास सोलंकी, राजेश शर्मा, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), रौनक वाघेला, मनप्रीत सिंह, राहुल गहलोत, आर्यन सहरावत, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, पर्व सिंगला, योगेश सिंह, दीपेश बालियान, सागर तंवर, ऋषभ राणा, अखिल चौधरी, दिग्वेश राठी, सार्थक रंजन और अजय गुलिया

ये भी पढ़ें-

AUS vs ENG: 304 रन बनाने के बाद भी हार गए कंगारू, जानें ऑस्ट्रेलिया की हार के 5 बड़े कारण

ऑस्ट्रेलिया का विजयीरथ टूटा, इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में धोया; लगातार 14 जीत बाद मिली हार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button