Anurag Kashyap Wants To Forget The Gangs Of Wasseypur Film Know Here Why

Anurag Kashyap On Gangs of Wasseypur: मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. दो पार्ट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. मूवी की स्टोरी, गाने, स्टारकास्ट की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा. आज भी इस फिल्म का हर किरदार लोगों के दिलों-दिमाग में बसा हुआ है. इस बीच अनुराग कश्यप का कहना है कि वह अपनी इस फिल्म को भूलना चाहते हैं. आइये जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
गैंग्स ऑफ वासेपुर को क्यों भूलना चाहते हैं अनुराग?
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अनुराग कश्यप ने अपनी एपिक ड्रामा फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर बात की. उन्होंने मजाक में कहा कि वह अपनी इस फिल्म को भूलना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जहां भी जाता हूं, तो लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं उस तरह की फिल्म कब बना रहा हूं. ये अच्छी बात है कि लोगों को वह फिल्म आज भी याद है, लेकिन उन्हें दूसरों फिल्मों को भी याद रखना चाहिए’.
फिल्म में इन सितारों ने जीता फैंस का दिल
अनुराग कश्यप की गैग्स ऑफ वासेपुर फिल्म दो पार्ट में रिलीज हुई थी. पहला पार्ट 22 जून और दूसरा पार्ट 8 अगस्त को रिलीज हुआ था. इसमें मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा जैसे सितारों अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. दोनों फिल्में साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
इस दिन रिलीज होगी अनुराग की अपकमिंग फिल्म
इन दिनों डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी अपकमिंग फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत को लेकर चर्चा में हैं. ये मूवी 3 फरवरी, 2023 को थिएटर्स में दस्तक देगी. इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अलाया एफ और करण मेहता लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लोगों बहुत पसंद किया. अब देखना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.