Virat Kohli have highest catch drop percentage in test since 2022 Babar Azam is better

Virat Kohli Catch Drop Highest Percentage In Test: विराट कोहली की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रही. किंग कोहली पहले घरेलू टेस्ट में फ्लॉप हुए और अब ऑस्ट्रेलिया में भी उनका बल्ला खामोश दिखाई दिया. बीते कुछ वक्त से कोहली सिर्फ बल्ले से ही खामोश नहीं दिख रहे हैं, बल्कि फील्डिंग में भी वह अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं. बीते करीब दो सालों से कोहली कैच छोड़ने के मामले में उस्ताद दिख रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में कैच छोड़ने के मामले में विराट कोहली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम से भी आगे हैं. 2022 से टेस्ट में कोहली का कैच छोड़ने का प्रतिशत सबसे ज्यादा हैं. कोहली ने इस दौरान 26 मौकों में 9 कैच टपकाए हैं, जिसके साथ उनका कैच छोड़ने का प्रतिशत 34.61 का है.
लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर दूसरे पायदान पर हैं. वॉर्नर ने 27 मौकों में 9 कैच टपकाए, जिसके साथ उनका कैच छोड़ने का प्रतिशत 33.33 का है. फिर लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन तीसरे पायदान पर हैं. इसके बाद बाबर आजम चौथे पायदान पर हैं. बाबर ने 25 मौकों में 8 कैच गंवाए हैं, जिससे उनका कैच छोड़ने का प्रतिशत 32 का है.
2022 से टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का प्रतिशत (कम से कम 20 चांस)
विराट कोहली- 9 कैच छोड़े- 26 मौकों में (कैच छोड़ने का प्रतिशत 34.61)
डेविड वॉर्नर- 9 कैच छोड़े- 27 मौकों में (कैच छोड़ने का प्रतिशत 33.33)
कीगन पीटरसन- 7 कैच छोड़े- 21 मौकों में (कैच छोड़ने का प्रतिशत 33.33)
बाबर आजम- 8 कैच छोड़े- 25 मौकों में (कैच छोड़ने का प्रतिशत 32)
जैक क्रॉली- 19 कैच छोड़े- 60 मौकों में (कैच छोड़ने का प्रतिशत 31.67)
बल्ले से फ्लॉप हुए कोहली
पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में किंग कोहली फ्लॉप दिखे. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम इंडिया 150 रनों पर फुस्स हो गई. इस दौरान कोहली ने 12 गेंदों में सिर्फ 05 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें…
अब भारत और पाकिस्तान में ना हो ICC टूर्नामेंट, पूर्व पाक कप्तान का हैरान करने वाला बयान