Virat Kohli Became Player Of The Match & Player Of The Series IND Vs SL ODI Series 2023 Latest News

Virat Kohli Reaction: भारत ने तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की पारी खेली. वहीं, इस शानदार पारी के लिए पूर्व भारतीय कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी विराट कोहली को चुना गया.
विराट कोहली ने क्या कहा?
इसके साथ ही विराट कोहली सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, इस मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. मेरे लिए यह महज माइंडसेट और टीम के लिए खेलने का रिवार्ड है. विराट कोहली ने कहा कि मेरी कोशिश हमेशा टीम के लिए बेहतर करने की रहती है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि जितना लंबा हो सके, उतनी देर तक बल्लेबाजी कर सकूं. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी पर बातें रखीं.
‘टीम में वापसी के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं’
विराट कोहली ने कहा कि जब से ब्रेक के बाद वापस टीम में लौटा हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे रिकार्ड के लिए कोई बैचेनी नहीं है. मैं बस अपनी बल्लेबाजी का आंनद उठा रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस वक्त मैं अपने करियर में उस मुकाम पर हूं जहां चीजों को एंजॉय कर रहा हूं. मैं आज अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहता हूं. इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तारीफ की. सिराज के बारे में उन्होंने कहा कि वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करते हैं. खासकर, पावरप्ले ओवर के दौरान वह शानदार गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें-