Viral Video Of Chinese Couple Covering Themselves In A Plastic Wrap Against Covid-19

Covid In China: चीन में कोविड-19 से हाहाकार मचा हुआ है. ओमिक्रोन बीएफ.7 वेरिएंट के कारण चीन (China) में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. चीन अपने डेली केस का डेटा छुपा रहा है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन में हर रोज करोड़ों नए केस मिल रहे हैं. साथ ही बड़ी तादाद में मौतें भी हो रही हैं. ऐसे में चीन के अंदर दहशत का माहौल है.
ब्लूमबर्ग और एएफपी सहित कई एजेंसियों ने बताया कि चीनी अस्पताल और श्मशान घाट लाशों से भरे हुए हैं. इन चिंताओं के बीच, चीनी लोगों ने कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए अपने-अपने तरीकों का सहारा लिया है. जिनमें से कुछ सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं. कोरोना से बचने के लिए एक कपल ने मेकशिफ्ट ‘शील्ड’ का इस्तेमाल किया है. इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कपल ने प्लास्टिक शील्ड का किया इस्तेमाल
चीन के राज्य-संबद्ध मीडिया, पीपल्स डेली ने ये वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें संक्रमित होने के जोखिम से खुद को बचाते हुए एक जोड़े को सब्जियों की खरीदारी करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दंपति खुद को ऊपर से नीचे तक एक प्लास्टिक की चादर में ढंके हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे एक छाते के सहारे पकड़ा गया है.
News Reels
A Chinese couple takes self-protection to another level… pic.twitter.com/ovPlIaAeZg
— People’s Daily, China (@PDChina) December 22, 2022
चीन में कोरोना से हाहाकार
वीडियो देखने के बाद जहां कुछ लोग दंपति के जरिए इस्तेमाल की गई इस शील्ड पर हंसते दिखाई दिए. वहीं कुछ लोग इसे कोरोना की दहशत का असर बता रहे हैं. एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन (China) में इस सप्ताह एक ही दिन में 3.7 करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि चीन के आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि देश में कोविड प्रतिबंधों को खत्म करने के बाद से केवल छह मौतों की सूचना मिली है.
ये भी पढ़ें-