खेल

vinod kambli himself reveals health update son jesus cristiano wife helped him 3 hospitals

Vinod Kambli Health Update: पिछले दिनों भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली अपने स्वास्थ्य के कारण चर्चाओं में घिरे रहे हैं. उन्हें महान कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक समारोह में सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करते देखा गया था. कांबली चर्चा का कारण इसलिए बने क्योंकि उस समारोह में उनके लिए कुर्सी से उठ पाना भी मुश्किल हो रहा था. इसी साल अगस्त में देखा गया था जब उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कतें हो रही थीं. अब आखिरकार खुद विनोद कांबली ने अपने स्वास्थ्य पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल उन्हें यूरीन इन्फेक्शन है, जिसका हिन्दी में अर्थ समझें तो ‘मूत्र संक्रमण’ है.

एक मीडिया इंटरव्यू में विनोद कांबली ने बताया कि वो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरी पत्नी मेरा बहुत ख्याल रखती है. वो मुझे 3 अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गई और कहा, ‘तुम्हें फिट होना ही होगा.’ अजय जडेजा भी मुझे देखने आए और उन्हें देखकर अच्छा लगा. मुझे मूत्र संक्रमण की समस्या है. मैं गिरने वाला था, तभी मेरे बेटे जीसस क्रिस्टीयानो ने मुझे उठाया. मेरी बेटी की उम्र अभी 10 साल है”

मेरा सिर घूम रहा था…

विनोद कांबली ने यह भी बताया कि करीब एक महीने पहले उनका सिर घूमने लगा था. उन्होंने कहा, “सिर घूम रहा था और मैं नीचे गिर पड़ा. डॉक्टर ने सलाह दी कि मुझे अस्पताल में एडमिट होना पड़ेगा.” खैर अच्छी बात ये है कि कांबली अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और सभी लोगों की प्रार्थनाएं काम आई हैं.

याद दिला दें कि उन्होंने जब भारत के लिए आखिरी मैच खेला, तब उनकी उम्र केवल 28 साल थी. उसके बाद उन्हें कभी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. उसके बाद उन्होंने साल 2004 तक मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला. इस बीच साल 2009 में उन्होंने सचिन तेंदुलकर आरोप लगाते हुए बताया कि तेंदुलकर चाहते तो उनका करियर बिगड़ने से बचा सकते थे.

यह भी पढ़ें:

न रहाणे और न रिंकू, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी KKR की कप्तानी! मौजूदा फॉर्म देख हिल जाएंगे आप

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button