vinesh phogat case dismissed by cas appeal for silver medal paris olympics 2024

Vinesh Phogat Case Dismissed: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील CAS ने खारिज कर दी है, जिसका मतलब अब उन्हें सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा. बता दें कि विनेश फोगाट का वजन फाइनल मुकाबले के दिन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके कारण उन्हें पेरिस ओलंपिक्स से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. इस संबंध में उन्होंने सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी, जिसका फैसला 16 अगस्त को सुनाया जाना था मगर CAS ने उससे पहले ही उनकी अपील को खारिज कर दिया है.
इस संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने भी हैरानी जताई है और वे इस फैसले से चौंक उठी हैं. विनेश ने 7 अगस्त को सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी और CAS ने इस मांग को स्वीकार भी कर लिया था. इस मामले की सुनवाई 9 अगस्त को हुई, जिसमें विनेश का चार वकीलों ने प्रतिनिधित्व किया और साथ ही भारत के टॉप वकील हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया को भी मदद के लिए भेजा गया था.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) पहले ही स्पष्ट कर चुका था कि वह विनेश फोगाट या किसी भी एथलीट के लिए नियमों की अनदेखी करने के पक्ष में नहीं है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी इस संबंध में यही बयान जारी किया था.
डिसक्वालीफिकेशन के बाद ले लिया संन्यास
विनेश फोगाट ने फाइनल मुकाबले से पूर्व अयोग्य घोषित होने के बाद 8 अगस्त के दिन कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया था. उन्होंने ‘X’ पर निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, “मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई. मुझे माफ करना, आज आपका सपना और मेरा साहस टूट गया है. मेरे अंदर अब ज्यादा हिम्मत नहीं बची है. कुश्ती को मेरा सलाम, मेरा करियर 2001-2024 तक ही था.” पूरा भारतवर्ष इस उम्मीद में था कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा, लेकिन अपील खारिज होने से देश भर की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लगा है.
यह भी पढ़ें: