मनोरंजन

Vikram Bhatt on Why He Never Worked With Alia Bhatt

Vikram Bhatt On Working With Alia Bhatt: आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करना चाहता है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी तक आलिया ने हर बार खुद को प्रूफ किया है. वो हर बार कुछ अलग किरदार करने की कोशिश करती हैं इसी वजह से फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. आलिया कई फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुकी हैं लेकिन कभी उन्होंने अपने चाचा विक्रम भट्ट के साथ काम नहीं किया है. आलिया के साथ काम ना करने के पीछे की वजह अब विक्रम भट्ट ने बताई है.

आलिया ने अपने पिता महेश भट्ट के साथ फिल्म सड़क में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी लेकिन लोगों को पसंद नहीं आई थी.  आलिया के चाचा विक्रम राज और 1920 इविल रिटर्न जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. विक्रम ने एक इंटरव्यू में आलिया के साथ काम के बारे में खुलासा किया है.

क्यों फिल्म में नहीं किया काम
विक्रम भट्ट ने न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में खुलास किया कि उन्होंने कभी एक्सपेक्ट नहीं किया कि आलिया उनके साथ काम करें ना गी अपने भाई महेश को रिक्वेस्ट अपनी फिल्म में कास्ट करने की रिक्वेस्ट की. उनके पिता और मैं एक अलग रिश्ता शेयर करते हैं जो काफी अलग है और अपनी परिवार को शामिल नहीं करते हैं. मुझे नहीं लगता है कि मैं उस तरह की फिल्में बनाता हूं जिसे करने में आलिया इंटरेस्टिड होगी. उसका अपना यूनिवर्स और अपनी पसंद है. मैं कभी भट्ट साहब के पास ये कहने नहीं गया कि इस रोल के लिए आलिया को कास्ट करो. हमारा रिश्ता इस तरह का नहीं है.

बता दें विक्रम और महेश भट्ट ने एक बार फिर कोलैबरेट किया है. उनकी हॉरर फिल्म ब्लडी इश्क ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. वहीं आलिया की बात करें तो वो जल्द ही जिगरा, एल्फा, लव एंड वॉर में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला से अरबाज-शूरा तक इन सेलेब्स ने प्यार को दिया दूसरा चांस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button