मनोरंजन

Vijay Varma On Working With Kareena Kapoor Khan In Jaane Jaan Said Faced Difficulties To Sleep At Night | Jaane Jaan Release: करीना कपूर की इस अदा से इंप्रेस हुए Vijay Varma! बोले

Vijay Varma On Working With Kareena Kapoor Khan: आज करीना कपूर का बर्थडे है और इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘जाने जान’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू कर लिया है. आज यानी 21 सितंबर को करीना कपूर की क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘जाने जान’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आए हैं. ‘जाने जान’ को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है.

विजय वर्मा ने ‘जाने जान’ में करीना कपूर के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया है. फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए उन्होंने कहा, करीना एक एक्ट्रेस के तौर पर स्विच ऑफ और ऑन करने की कैपेबिलिटी के लिए भी जानी जाती हैं. उनके साथ बात करते समय उन्होंने खाने पर चर्चा करने का फैसला किया लेकिन जैसे ही सुजॉय ने उन्हें बताया कि शॉट तैयार है, तो करीना तुरंत बदल गईं.

‘रात को सोने में मुश्किल हुई क्योंकि…’
विजय ने आगे बताया कि करीना में कुछ बदलाव आया था और वह इससे बहुत इंप्रेस हुए. उन्होंने कहा कि उन्हें रात को सोने में मुश्किल हुई क्योंकि उन्होंने देखा कि कैसे करीना कपूर खान अपने आचरण और आंखों में मामूली बदलाव के साथ पूरे कमरे को रोशन कर सकती थीं और यह देखने में खूबसूरत लगता था.

‘मेरे तो पसीने छूट गए…’
बता दें कि इससे पहले टॉक शो देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल से बात करते हुए भी विजय वर्मा ने करीना के साथ रोमांटिक सीन करने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने कहा था, ‘फिल्म में एक सीन है, जहां वह मुझे एक खास अंदाज में देख रही हैं और गा रही हैं. जैसे ही वो सीन आया, मेरे तो पसीने छूट गए. आप इसे संभाल नहीं सकते. विजय ने यह भी कहा था कि जब करीना परफॉर्म करती हैं तो बहुत खूबसूरत लगती हैं और वो जानती हैं कि उनके पास अदाएं हैं.

ये भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding: शादी में किसके डिजाइन किए आउटफिट पहनेंगे दूल्हे Raghav Chadha? खुद डिजाइनर ने किया रिवील, कहा- ‘वे 9 साल की उम्र से मेरे बनाए कपड़े…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button