Vidya Balan Challenged To bollywood Khan said they will not play gay role like mammootty | विद्या बालन ने दी सलमान, शाहरुख और आमिर को चुनौती, कहा

Vidya Balan Challenge To Khans: विद्या बालन ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है. द डर्टी पिक्चर से फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बना चुकीं विद्या बालन ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन रोल निभाए है. हालांकि, इन दिनों वह अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. विद्या बालन ने बॉलीवुड के खान्स को जबरदस्त चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड के किसी भी बड़े सितारे में खासतौर से खान्स में ‘गे’ की भूमिका निभाने का दम नहीं है.
साउथ में ऐसे किरदार निभाना आसान
अनफिल्टर्ड विद समदीश के पॉडकास्ट शो पर आईं विद्या बालन ने बहुत सी बातें कीं. इस दौरान विद्या बालन ने गे किरदारों को लेकर भी बात की. विद्या बालन ने कहा ‘हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि केरल में लिटरेसी रेट ज्यादा है. यह एक बहुत बड़ा अंतर कहा जा सकता है. मैं ममूटी से उनके काम का क्रेडिट नहीं ले रही हूं, लेकिन उन्होंने कैथल: द कोर में जो किरदार निभाया, उसे वहां पर करना आसान है. यह उनके समाज का आईना है. मुझे लगता है वहां पर इस तरह के किरदार आसानी से निभाए जा सकते हैं और लोग भी उसे एक्सेप्ट करते हैं’.
साउथ में सेलेब्स की पूजा करते हैं लोग
विद्या बालन आगे कहती हैं, ‘साउथ के लोग अपने अभिनेताओं का बहुत सम्मान करते हैं, वे उनकी पूजा करते हैं. शायद यही वजह हो सकती है कि उन्होंने इस किरदार को बहुत अच्छे से निभाया. उन्होंने इस बात को बिल्कुल भी नहीं सोचा कि उनकी मर्दानगी पर क्या असर पड़ेगा’. विद्या ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमारा कोई भी बड़ा स्टार कैथल जैसी फिल्म कर सकता है, खासतौर पर खान जेनेरेशन’.
कैथल देखने के बाद दुलकर सलमान को किया मैसेज
विद्या बालन ने कहा, ‘जब मैंने कैथल देखी तो मैंने दुलकर सलमान को उनके सुपरस्टार पिता की तारीफ करने के लिए मैसेज किया. मलयालम सिनेमा के बड़े सुपरस्टार ने न केवल इसमें अभिनय किया बल्कि इसे प्रोड्यूस भी किया’. इसके अलावा विद्या बालन ने आयुष्मान खुराना को उनके अलग हटकर रोल करने की भी तारीफ की.
यह भी पढ़ें: आज दीपक की दुल्हनिया बनने जा रही हैं आरती सिंह, हल्दी से संगीत तक, यहां देखें सारी तस्वीरें