खेल

VIDEO: 'फील्डर ने खिलाड़ी को किया रन आउट, लेकिन नहीं मिला विकेट', पढ़ें दिमाग घुमा देने वाली वजह


<p style="text-align: justify;"><strong>NZ vs SL 1st Viral Video:</strong> न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच के दौरान गजब का ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, श्रीलंका की पारी के 18वें ओवर में चमिका करुणारत्ने दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए… न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने बेल्स उड़ा दी लेकिन उसमें लाइट नहीं जली. बहरहाल, लाइट नहीं जलने के कारण बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया गया. जिसके बाद जमकर ड्रामा हुआ. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बेल्स में लाइट नहीं जलने के कारण बल्लेबाज नॉटआउट…</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले नए स्टंप्स को चार्ज किया जाता है. जिसके बाद विकेट से बेल्स हटने के बाद उसमें लाइट जलने लगती है, लेकिन इस मैच के दौरान अलग नजारा देखने को मिला. हालांकि, ड्रामा यहीं नहीं रूका, बल्कि न्यूजीलैंड की पारी में भी बेल्स की वजह से ड्रामा हो गया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिल एलन बोल्ड हो गए, लेकिन बेल्स ही नहीं गिरी, जिसके बाद कीवी बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया गया.बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस क्रिकेट के इन नियमों पर यकींन नहीं कर पा रहे हैं, फैंस अपनी-अपनी बात लगातार रख रहे हैं.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Out or Not Out?<a href="https://twitter.com/hashtag/NZvsSL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#NZvsSL</a> <a href="https://t.co/uuIRG38wVl">pic.twitter.com/uuIRG38wVl</a></p>
&mdash; ARIF PINJARI (@ARIFPIN67248448) <a href="https://twitter.com/ARIFPIN67248448/status/1639522379104911361?ref_src=twsrc%5Etfw">March 25, 2023</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह न्यूजीलैंड टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. दोनों टीमों के बीच यह मैच ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 274 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन श्रीलंका की महज 20वें ओवर में ही 76 रनों पर सिमट गई. गौरतलब है कि इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया था. टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/sports/ipl/ipl-2023-royal-challengers-bangalore-team-preview-playing-11-against-mumbai-indians-rcb-vs-mi-2367036">IPL 2023 Team Preview: RCB के लिए विस्फोटक बैटिंग कर सकता है यह खिलाड़ी, देखें प्लेइंग 11 में किसे-किसे मिलेगी जगह</a><br /></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button