खेल

VIDEO This player who was returning to his country leaving IPL got angry at someone and said Go away | VIDEO: IPL छोड़ अपने देश लौट रहे इस खिलाड़ी को किस पर आया गुस्सा, कहा

Mitchell Starc Viral Video: दिल्ली कैपिटल्स और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को गुरुवार को एयरपोर्ट पर देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, स्टार्क एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर अपनी किट को ट्रॉली पर लोड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो एक प्रशंसक द्वारा उनका वीडियो बनाए जाने से नाराज दिखाई दे रहे हैं. वो प्रशंसक को डांटते हुए कह रहे हैं-“चले जाओ” . वो तीन बार उसे वहां से चले जाने को कहते हैं.

स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों के लिए वापस नहीं लौटेंगे. यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया ने दिया है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) प्रबंधन को अपने फैसले के बारे में बता दिया है.

सीमा पार तनाव के कारण टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर काफी अनिश्चितता थी, लेकिन डीसी अब उनके बिना आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम ने गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. विदेशी खिलाड़ियों में केवल श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ही मौजूद थे.

फाफ डू प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स के जल्द ही टीम से जुड़ने की उम्मीद है, जबकि टीम के मेंटर केविन पीटरसन, जो ब्रेक के दौरान घर लौट गए थे, 16 मई को टीम के साथ जुड़ेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होगा. इस मुकाबले से पहले, टीम शुक्रवार को एरोसिटी में प्रैक्टिस करेगी. गुजरात टाइटन्स 15 मई की शाम को दिल्ली पहुंची और 16 मई को प्रशिक्षण लेने वाली है.

बता दें कि डीसी ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के स्थान पर मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है, जबकि गुजरात टाइटन्स ने जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया है.

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button