उत्तर प्रदेशभारत

Video SUV से आए, 16 बकरियां चुरा ले गए… किसान का रो रोकर बुरा हाल | Ghatampur thief come in SUV and steal 16 goats and 5 kids-stwam

Video- SUV से आए, 16 बकरियां चुरा ले गए... किसान का रो-रोकर बुरा हाल

बकरियों को चुराकर ले गए चोर

उत्तर प्रदेश के घाटमपुर में चोरों ने हद कर दी. एक किसान की डेयरी फॉर्म से बकरियां चुरा लीं. किसान का कहना है कि डेयरी से 16 बकरियां और उनके 5 बच्चे गायब हैं. चोरी की इस घटना से किसान काफी दुखी है. पीड़ित मालिक ने बकरी चोरों के खिलाफ घाटमपुर के थाने में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है. चोरी की यह घटना डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज में चोरों की सारी हरकत साफ दिखाई दे रही है. चोर बाकायदा डेयरी में एसयूवी लेकर आते हैं और डेयरी में बंधी बकरियों को एक-एक करके अपनी गाड़ी में भर लेते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं. डेयरी मालिक ने कहा कि चोरों ने उसे ढाई लाख का चूना लगा दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. फुटेज काफी धुंधला है. वीडियो को एक्सपर्ट को भेजा गया है.

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

इस घटना पर पीड़ित मालिक का कहना है कि डेयरी फॉर्म ही उसके जीविका का प्रमुख साधन था. पुलिस ने जब उससे पूछा कि क्या उसकी किसी से कोई दुश्मनी थी. इस पर डेयरी मालिक का कहना था कि हाल के दिनों में उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ. वहीं पुलिस को शक है कि किसी जानने वाले ने ही वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही कोई तीसरा शख्स चोरों को डेयरी फॉर्म की हर गतिविधि की जानकारी दे रहा था.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई है. पड़ोसियों ने भी पुलिस को यही बताया है कि चोर कब आए और कब गए, उन्हें इसका पता ही नहीं चला. पुलिस ने मोहल्ले में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button