उत्तर प्रदेशभारत

VIDEO: अखिलेश यादव की बेटी अदिति उतरीं चुनाव प्रचार में, मां डिंपल के लिए मांगा वोट | akhilesh yadav daughter aditi asking votes mother dimple In Mainpuri 2024 Lok Sabha constituency VIDEO

VIDEO: अखिलेश यादव की बेटी अदिति उतरीं चुनाव प्रचार में, मां डिंपल के लिए मांगा वोट

अदिति यादव.Image Credit source: ANI

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया है और इसके साथ ही अगले चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया. उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं. वह दोबारा लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरी हैं, लेकिन इस बार उनकी बेटी अदिति यादव भी मां डिंपल यादव के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांग रहीं हैं.

पिछले एक महीने में अदिति यादव कई बार डिंपल यादव के साथ मंचों पर दिखाई दीं हैं. शुक्रवार को वह एक बार फिर वह चुनाव मैदान में उतरीं और अपनी मां डिंपल यादव के लिए वोट मांगा.

ये भी पढ़ें

बता दें कि अदिति यादव फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रही हैं और वह लोकसभा चुनाव को लेकर अपने घर आई हुई हैं और अपनी मां के समर्थन में प्रचार भी कर रही हैं. अदिति प्रायः ही अपनी मां के साथ चुनाव प्रचार में दिखती हैं. इस बारे में जब डिंपल यादव से पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि सभी को जीवन में सभी तरह के अनुभव होने चाहिए.

अदिति यादव ने अपनी मां के लिए मांगा वोट

शुक्रवार को अदिति यादव फिर से मां के पक्ष में चुनाव प्रचार करते दिखीं. हालांकि इस बार उनकी मां डिंपल यादव उनके साथ नहीं थीं. वह अकेली ही मां के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं थी. अदिति यादव ने मैनपुरी लोकसभा केंद्र में एक नुक्कड़ सभा में हिस्सा लिया और समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर बटन दबाकर मां को जिताने की अपील की. बता दें कि मैनपुरी में सात मई को पोलिंग हैं. सात मई को मतदान के लिए जोरशोर से चुनाव प्रचार चल रहा है.

इससे पहले कार्यकर्ताओं ने अदिति यादव का चांदी का मुकुट, पुष्प माला एवं पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. वह भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच काफी कॉन्फिडेंट दिखीं. उन्होंने अपनी मां के समर्थन में वोट मांगा और नेताजी की जय को लेकर नारेबाजी भी की.

यूपी की सियासी मैदान में यादव परिवार का दबदबा

बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने यूपी की सियासत में समाजवादी पार्टी का गठन किया था और वह सत्ता के शिखर पर पहुंचे थे. सियासी सफर के दौरान उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव से लेकर भाई रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, भतीजे धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव को सियासत में उतारा था.

अब अखिलेश सिंह यादव के हाथों में सपा की कमान है. इस लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह परिवार की बहू और अखिलेश सिंह के पत्नी डिंपल यादव से लेकर धर्मेंद्र यादव, आदित्य यादव और अक्षय यादव अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और अब अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव भी अपनी मां के पक्ष में जोरशोर से चुनाव प्रचार करती दिख रही हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button