मनोरंजन

Vicky Kaushal Reveals That He Does Not Like To Talk To Katrina Kaif After Waking Up In The Morning

 Vicky Kaushal On Katrina Kaif: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं. दोनों अपने काम के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को भी पूरी तरह से एंजॉय करते हैं. शादी के बाद विक्की अक्सर मीडियो के सामने भी अपनी हैप्पी लाइफ के मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कैटरीना कैफ को लेकर एक और चौंका देने वाला खुलासा किया है.

विक्की कौशल ने खोली कैटरीना की पोल

हाल ही में न्यूज़ तक से बात करते हुए विक्की कौशल ने बताया कि, जब वो और कैटरीना सुबह उठते हैं तो बिल्कुल अलग रहते है. क्योंकि मैं सुबह उठकर कॉफी पीकर और नाश्ता करने के बाद ही किसी तरह की चर्चा में शामिल होता हूं. और दूसरी तरफ कैटरीना में उठते ही फुल एनर्जी आ जाती है और वो किसी भी बात में आसानी से शामिल हो जाती है. लेकिन मैं उस चर्चा से बचने की कौशिश करती हूं. इसके अलावा विक्की ने ये भी बताया कि  कैटरीना हर हफ्ते में एक दिन टिपीकल हाउस वाइफ बन जाती हैं और घर के बजट के लिए एक मीटिंग करती हैं.  उस वक्त मुझे बहुत ही मजा आता है और मैं सब काम छोड़कर वहां का दर्शक बन जाता हूं और पॉपकॉर्न लेकर बैठ जाता हूं..’


बता दें कि कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में एक शाही शादी की थी. दोनों की इस शादी में उनके खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. जिसकी तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

जरा हटके जरा बचके को लेकर सुर्खियों में हैं विक्की

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसमें वो सारा अली खान के साथ नजर आए हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस इस फिल्म  में खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इसके अलावा एक्टर बहुत जल्द कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.

वहीं कैटरीना की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Sonnalli Seygall Wedding: हैवी पिंक साड़ी पहन सोनाली सहगल ने लिए आशीष के साथ फेरे, कार्तिक आर्यन समेत ये सितारे हुए शादी में शामिल

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button