Vicky Kaushal Katrina Kaif Reached Leopard Century In Rajasthan For New Year Celebration Actors Enjoy Sunrise See Pics

Vicky-Katrina In Rajasthan: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग रियल लाइफ कपल विक्की कौशल और कैटरीना हर फेस्टिवल या कोई और ओकेजन को एक साथ सेलिब्रेट करते हैं और दोनों अक्सर वेकेशन पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. फिलहाल ये कपल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान पहुंचा है. साल के आखिरी दिनों में विक्की और कैटरीना जोधपुर के पास जवाई लेपर्ड सेंचुरी में हैं. ‘मेरा नाम गोविंदा एक्टर’ ने अपने वेकेशन के साथ-साथ लेपर्ड (तेंदुआ) की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. हालांकि कैटरीना कैफ विक्की के पोस्ट में नजर नहीं आईं जिसे फैंस ने भी नोटिस किया है.
विक्की कौशल ने शेयर की हैं तस्वीरें
मंगलवार को, विक्की कौशल ने अपने इंस्टा पर तेंदुए की एक तस्वीर पोस्ट की जिसे उन्होंने क्लिक किया था. इस तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में ‘स्पॉटेड’ लिखा था. बुधवार की सुबह, विक्की ने सफारी से सनराइज को एंजॉय करते हुए अपनी एक झलक शेयर की थी. तस्वीर में विक्की को एक खुले वाहन में खड़ा देखा जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हेयर इज टू राइजिंग अप इन 2023.”
विक्की और कैटरीना के नए साल तक राजस्थान में रहने की उम्मीद
बता दें कि विक्की और कटरीना को सोमवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. बाद में दिन में, कपल को जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए क्लिक किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कैटरीना ने जोधपुर के पास जवाई लेपर्ड सेंचुरी तक पहुंचने के लिए रोड ट्रैवल किया. यहां कपल के उनके नए साल के दिन तक रहने की उम्मीद है. विक्की और कटरीना ने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के ही एक हेरिटेज होटल में शादी की थी.