भारत

Congress Press Conference Alleged Media Runs Insruction From PMO Adani Row | ‘PMO का चपरासी व्हाट्सएप से चलाता है देश का मीडिया’, कांग्रेस बोली

Congress Press Conference: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा लाए जाने वाले आईटी नियम संशोधन बिल को लेकर आलोचना की. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,  इस देश के मीडिया को पीएमओ का चपरासी नियंत्रित करता है, अब इस नियम की वजह से सरकार सोशल मीडिया पर भी आवाजों को दबाने का काम करेगी. 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, जब पहले से ही इस देश की मीडिया को PMO का चपरासी अपने व्हाट्सएप से चलाता है उस दौर में ऑल्टर्नेट मीड‍िया पर ही स्वतंत्र खबरे आती हैं, लेकिन अब सरकार सोशल मीडिया पर भी उनको असहज करने वाली खबरें ट्व‍िटर, फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप और तमाम ऐसे प्‍लेटफॉर्म पर चलाने की कोशिश करेगी. 

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button