हम मंदिर भी बनाएं तो दिक्कत… इफ्तार पार्टी में पहुंचे अखिलेश यादव, बोले-BJP का काम ही नफरत फैलाना


लखनऊ: इफ्तार पार्टी में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को लखनऊ में आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ इफ्तार किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम मंदिर भी बनाए तो उन्हें दिक्कत है. केवल मस्जिद ही नहीं, बीजेपी वालों का ऐसा आचरण है कि उनसे सभी धर्म स्थलों को खतरा है. उन्होंने कहा कि उन्हें इतिहास के पन्ने पलटने की जरूरत है.
उन्हें यह समझना होगा कि वह ऐसे देश में रहते हैं, जहां सभी धर्म के लोगों को एक बराबर माना गया है. इस देश में सभी धर्मों के लोग हिल मिलकर रहते हैं, लेकिन ये बीजेपी वाले केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं.इस मौके पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वालों को धन्यवाद दिया. कहा कि दुनिया में ऐसे बहुत कम देश है, जहां इतने धर्मों के लोग रहते हैं और एक साथ रहते हैं.
मुख्यमंत्री पर सीधा हमला
इफ्तार पार्टी के दौरान सपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि केवल भगवा लपेट लेने से कोई योगी नहीं हो जाता. बल्कि कोई भी व्यक्ति अपने विचारों से योगी बनता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय 30 मार खां सरकार है. कोई भी सवाल पूछो तो 30 में ही जवाब देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ खत्म हो गया, लेकिन अभी भी वहां थानों में, पब्लिक प्लेस और बस स्टेशन आदि पर 1000 से अधिक परिवारों ने अपने बिछड़ों की तस्वीर लगा रखी है. यह सरकार इन लोगों को ढूंढने के बजाय ऐसी खबरों को दबाने का काम कर रही है.
गलत काम के लिए पुलिस को खुली छूट
अखिलेश यादव ने कहा कि गलत काम करने के लिए पुलिस को खुली छूट दी गई है. विपक्ष के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. यह सरकार पॉलिटिकल एडवांटेज हासिल करने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही है. इस मौके पर इफ्तार पार्टी के आयोजक फखरुल हसन ने कहा कि सपा सुप्रीमो ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर देश में एकता का संदेश दिया है. इस देश में हिंदू-मुस्लिम का एक ही मेज पर बैठना ही तो गंगा-जमुनी तहजीब है. खासकर यह लखनऊ की संस्कृति का हिस्सा है. इस मौके पर यहियागंज गुरुद्वारा के प्रवक्ता गुरमीत सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इफ्तार में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है.