भारत

Vice President Jagdeep Dhankhar Gives Advise To Politicians When The Go Out Of India

Jagdeep Dhankhar On Politicians: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में ब्रिटेन दौरे के दौरान एक टिप्पणी की थी जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ. इसी को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक टिप्पणी करते हुए नेताओं को सलाह दी है कि जब भी देश से बाहर जाएं तो अपने राजनीतिक चश्मे को यहीं छोड़कर जाएं. दरअसल, जगदीप धनखड़ विश्व होम्योपैथी दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत 2047 में अपनी आजादी की शताब्दी की नींव रख रहा है. ऐसे में देश की गरिमा पर हमला करने की हर कोशिश को कुंद किया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल किया, ‘क्या आपने कभी इस महान लोकतंत्र की यात्रा पर आए किसी विदेशी गणमान्य व्यक्ति या विदेशी नागरिक को अपने देश की निंदा करते या उसकी आलोचना करते हुए देखा है? जवाब स्पष्ट तौर पर नहीं है. हम अपने वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य योद्धाओं पर गर्व क्यों नहीं कर सकते और हमारे नवाचार की सराहना क्यों नहीं कर सकते?’

राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से टिप्पणी

उन्होंने कहा, ‘जब भी हम देश से बाहर जाते हैं, हमें अपना राजनीतिक चश्मा देश में ही छोड़ देना चाहिए. यह देश के साथ-साथ व्यक्ति विशेष के लिए भी फायदेमंद होगा.’ उपराष्ट्रपति की यह टिप्पणी ब्रिटेन में राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद आई है, जिसमें उन्होंने खेद जताया था कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस बात पर ध्यान देने में विफल रहे हैं कि भारत में ‘लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है.’

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता की टिप्पणी की निंदा करते हुए उन पर विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया था और उनसे माफी की मांग की थी. इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर तनातनी देखने को मिली और संसद का बजट सत्र भी इसकी भेंट चढ़ गया और कोई काम नहीं हो पाया.

‘देश को बदनाम नहीं होने देना चाहिए’

उपराष्ट्रपति धनखड़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों के आलोचक रहे हैं और पहले भी कई मौकों पर अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके हैं. होम्योपैथी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि हर किसी को विदेश में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए और इसे बदनाम नहीं होने देना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियों पर गर्व करना चाहिए और भारतीय होने पर हमें गर्व होना चाहिए. भारत पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन गया है और सभी वस्तुनिष्ठ मूल्यांकनों के अनुसार, दशक के अंत तक, यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. यह हमारे लोगों की प्रतिबद्धता और उनके अच्छे स्वास्थ्य के कारण है. अगर हम अच्छे स्वास्थ्य को लेकर आश्वस्त हों, तो हमें कोई नहीं रोक सकता है.’

ये भी पढ़ें: ‘दुख होता है जब…’, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राहुल गांधी पर निशाना



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button