vedaa box office collection day 1 prediction john abraham movie advance booking

Vedaa Box Office Prediction: बॉलीवुड का आज सबसे बड़ा क्लैश हुआ है. तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं हैं. जो कलेक्शन के लिए कंपीट करती हुई नजर आएंगी. तीनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं तो लोग कंफ्यूज हैं कि कौन-सी फिल्म जाकर थिएटर में देखें. जॉन अब्राहम की फिल्म जहां एक्शन से भरपूर है तो वहीं स्त्री 2 खूब डराने वाली है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म लोगों को खूब हंसाने को तैयार है.
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कौन-सी फिल्म अपना सिक्का जमा पाती है ये देखना मजेदार होगा. जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा की शुरुआत थोड़ी स्लो नजर आ रही है. इसे अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि वेदा का पहले दिन कैसा हाल होने वाला है.
वेदा में जॉन के साथ शारवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का रिव्यू सामने आ चुका है और पूरी फिल्म में शारवरी छाई रही हैं. उन्होंने मुंज्या के बाद एक बार फिर फैंस को इंप्रेस कर दिया है.
पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का फैंस को इंतजार था. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक वेदा पहले दिन 5-6 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाएगी. जॉन आखिरी बार फिल्म एक विलेन रिटर्न में नजर आए थे. इस फिल्म ने पहले दिन 7.05 करोड़ का कलेक्शन किया था. यानी जॉन अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे. हालांकि रक्षाबंधन की छुट्टियों का भी वेदा को फायदा होने वाला है. उसमें ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक वेदा ने एडवांस बुकिंग से 1.49 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के 5318 शोज हैं जिनकी 61040 टिकट्स बिकी हैं. अब ये एडवांस बुकिंग की कमाई बढ़ती जा रही है. कल तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग से सिर्फ लाखों में ही कमाई की थी लेकिन अब ये अचानक से बढ़कर करोड़ों में हो गई है.
ये भी पढ़ें: KBC 16: लाइफलाइन यूज करने के बाद भी वैष्णवी भारती नहीं दे पाई 12 लाख, 50 हजार के सवाल का जवाब, क्या आपको पता है?