Vedaa Box Office Collection Day 1 John Abraham film first day india collection

Vedaa Box Office Collection Day 1: 15 अगस्त को बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें स्त्री 2 ने बाजी मार ली है मगर जॉन अब्राहम की वेदा भी कम नहीं है. इसने कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में को पीछे छोड़ दिया है. वेदा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. वेदा की ये कमाई वीकेंड पर और बढ़ने वाली है.
वेदा में जॉन अब्राहम के साथ शारवरी वाघ, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक्शन से भरपूर है.
पहले दिन किया इतना कलेक्शन
जॉन अब्राहम की वेदा ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने टोटल 6.52 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो अक्षय कुमार की खेल खेल में से ज्यादा है. जॉन ने इस बार अक्षय को पीछे छोड़ दिया है. ये मार्जन ज्यादा नहीं है तो अक्षय वीकेंड पर भी पूरा हो सकता है.
जॉन नहीं तोड़ पाए अपना रिकॉर्ड
जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म एक विलेन रिटर्न में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी. अब देखना होगा जॉन की वेदा का क्या हाल होने वाला है.
ये है कहानी
वेदा की बात करें तो इस फिल्म की कहानी राजस्थान के बाड़मेर की ये कहानी है जहां 150 गांवों का प्रधान वहां का कानून तय करता है. वहां एक नीची जात के लड़के को ऊंची जात की लड़की से प्यार हो जाता है और फिर शुरू होता है एक खूनी खेल.