खेल

Asian Games 2023 Day 3 For India Win Gold In Equestrian, Three More Medal In Tally

Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत ने घुड़सवारी में इतिहास रचते हुए 41 साल बाद गोल्ड मेडल नाम किया. सेलिंग में भी भारत के लिए मंगलवार का दिन काफी अच्छा रहा और भारत को इस इवेंट में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. नेहा ठाकुर ने सेलिंग में सिल्वर मेडल जीता, जबकि इबाद अली ने ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाला. अब तक तीन गोल्ड मेडल समेत भारत ने कुल 14 मेडल हासिल किए हैं और वह पदक तालिका में छठे स्थान पर बना हुआ है. मेजबान चीन 47 गोल्ड समेत कुल 85 मेडल हासिल करके पदक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है.

घुड़सवारी में भारत को 41 साल बाद गोल्ड मेडल मिला है. भारत ने 1982 में घुड़सवारी में गोल्ड मेडल हासिल किया था. हालांकि भारत की मिक्स्ड टीम ने इतिहास रच दिया. दिव्यकृीति सिंह, हृदय छेदा, सुदीप्ति हजेला और अनुष अग्रवाल को मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल हुआ. 

सेलिंग में नेहा ठाकुर और इबाद अली ने मंगलवार को कमाल का प्रदर्शन किया. महिला डिंगी ILCA4 में ने नेहा ठाकुर ने मंगलवार को भारत का पहला मेडल दिलाते हुए सिल्वर पदक पर कब्जा किया. सेलिंग में इस कामयाबी को इबाद अली ने आगे बढ़ाया और ब्रॉन्ज मेडल नाम किया.

हॉकी में भारत का शानदार प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा. सिंगापुर को भारत ने 1-16 से मात दी. भारत की ग्रुप स्टेज में यह लगातार दूसरी जीत है. इतना ही नहीं भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में 32 गोल स्कोर किए हैं. 

टेनिस में भी भारत को तीन इवेंट में कामयाबी मिली. हांगकांग की खिलाड़ी को सिंगल्स इवेंट के राउंड 16 के मैच में भारत की अंकिता रैना ने आसानी से मात दी. पुरुष सिंगल्स में सुमित नागल को हालांकि मुश्किल का सामने करना पड़ा. लेकिन सुमित नागल कजाकिस्तान के खिलाड़ी को राउंड 16 के मुकाबले में हराने में कामयाब रहे. युकी और अंकिता की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स इवेंट में पाकिस्तान की जोड़ी को हराकर अगले राउंड का टिकट हासिल किया. 

स्क्वैश में भारत को कामयाबी मिली. मेन्स टीम ने कतर को 3-0 से मात दी. भारत की महिला टीम ने भी स्क्वैश के अगले राउंड का टिकट हासिल किया. भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया.

मुक्केबाजी में भारत को तीसरे दिन सफलता मिलना जारी रहा. सचिन सिवाच ने 57 किलोग्राम इवेंट में इंडोनेशिया के असरी को मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया. भारत के नरेंद्र बेरवाल को 92 किलोग्राम इवेंट में कामयाबी मिली. नरेंद्र ने किर्गिस्तान के इलचोरो को हराया और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

इन इवेंट्स में हाथ लगी निराशा

वॉलीबॉल, जूडो, तलवारबाजी और शूटिंग में मंगलवार का दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान ने वॉलीबॉल में भारत को 0-3 से हराया.  जूडो में भारत के लिए पदक की उम्मीद तुलिका मान ने निराश किया और उन्हें मंगोलिया की खिलाड़ी ने आसानी से हरा दिया. तलवारबाजी में भवानी देवी को चीन की शाओ याकी ने हराया और एशियन गेम्स में उनका सफर समाप्त हो गया. शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में दिव्यांश पंवार रमिता चौथे स्थान पर रहीं.

सोमवार को भारत के हिस्से आए थे 5 मेडल

बात अगर सोमवार की करें तो भारत एशियन गेम्स में पहला गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाब हुआ था. भारत को 10 मीटर मेंस राइफल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल हुआ था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल भारत की ढोली में डाला. सोमवार को नौकायान की स्पर्धा रोइंग-फ़ोर और क्वॉडरपल में मेंस टीम ने ब्रॉन्ज जीता. सोमवार को भारतीय शूटर एश्वर्य प्रताप सिंह ने 10 मीटर शूटिंग स्पर्धा के अलावा 25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल टीम नें भी दो ब्रॉन्ज़ जीते. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button