Varun Dhawan Niece Anjini Dhawan Dance On Katrina Kaif Song Khwab Dekhe From Race Watch Video

Anjini Dhawan Dance Video: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की भतीजी अंजिनी (Anjini Dhawan) धवन की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. 23 साल की उम्र में उन्होंने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. अंजिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने अपन एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर छा गया है. उनके डांस पर फैंस फिदा हो गए हैं.
अंजिनी धवन ने किया धमाकेदार डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजिनी धवन ब्लैक आउटफिट में कमाल की लग रही हैं. वह डांस स्टूडियो में हैं और कैटरीना कैफ के गाने ख्वाब देखे पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनके साथ दो और लड़कियां भी डांस कर रही हैं. अंजिनी ने कैटरीना कैफ के डांस स्टेप्स को हूबहू कॉपी किया है. कैमरे के सामने वह एक प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस कर रही हैं.
डांस वीडियो पर फैंस ने यूं लुटाया प्यार
अंजिनी धवन के डांस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने उनके डांस की तारीफ की है, तो किसी ने उन्हें लुक को हॉट बताया है. इसके अलावा यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी की बरसात कर दी है. देखते ही देखते अंजिनी धवन का ये वीडियो वायरल हो गया है.
गाना ख्वाब देखे कैटरीना कैफ और सैफ अली खान की फिल्म रेस का है. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय खन्ना और बिपाशा बसु ने भी काम किया था. अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
23 साल की उम्र में पॉपुलर हुईं वरुण धवन की भतीजी
बताते चलें कि अंजिनी धवन (Anjini Dhawan), वरुण धवन (Varun Dhawan) के कज़न सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं. चर्चा है कि अंजिनी धवन बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अंजिनी अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं.