उत्तर प्रदेशभारत

Varanasi: हॉस्टल में कुर्कम की कोशिश, बंधक बना मारपीट… BHU में छात्र से हैवानियत | bhu student molestation police registered fir against accused in varanasi stwas

Varanasi: हॉस्टल में कुर्कम की कोशिश, बंधक बना मारपीट... BHU में छात्र से हैवानियत

काशी हिंदू विश्वविद्यालय.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक दलित छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एमए के छात्र ने पीड़ित दलित छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़ित छात्र की तहरीर पर और BHU प्रॉक्टोरियल बोर्ड की शिकायत पर लंका थाने में आरोपी छात्र के ऊपर मुकदमा दर्ज कर किया गया है. साथ ही जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित छात्र को दिया गया है.

दरअसल, घटना BHU के राजाराम हॉस्टल की है. पीड़ित दलित छात्र का आरोप है कि हॉस्टल में देर रात MPMIR के छात्र ने उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया. छात्र ने बताया कि जान-बूझकर उसके रूम की लाइट को काट दिया गया था. जब उसे ठीक करने के लिए वह मीटर के पास गया तो आरोपी छात्र ने मुझे गिरा दिया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा.

हॉस्टल वार्डन ने बचाई छात्र की जान

पीड़ित छात्र ने बताया कि मैं किसी तरह भाग के अपने रूम में आया तो वो भी आ गया और मेरे विरोध करने पर मुझे मारकर घायल कर दिया. पीड़ित छात्र ने बताया कि सूचना पर पहुंचे वार्डन ने मुझे किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचा लिया. फिलहाल पीड़ित छात्र की तहरीर और BHU प्रॉक्टोरियल बोर्ड की शिकायत पर लंका पुलिस ने आरोपी छात्र के ऊपर धारा 377 समेत एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी.

लंका थानाध्यक्ष ने दी घटना की जानकारी

वहीं घटना को लेकर पीड़ित दलित छात्र ने कहा कि अगर मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वह BHU कैंपस छोड़ देगा. इस संबंध में लंका थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर प्रारंभिक जांच कर आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच में सामने आए तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button