खेल

VAN DER DUSSEN Century For MI Capetown Against Joburg Super Kings SA20 Sports News

VAN DER DUSSEN CENTURY: पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन का आयोजन हुआ था. उस ऑक्शन में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन अनसोल्ड रहे थे, यानी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. लेकिन अब आईपीएल टीमें रासी वान डेर डुसेन के लिए पछता रही होगी. खासकर, राजस्थान रॉयल्स… दरअसल, पिछले सीजन रासी वान डेर डुसेन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन अनसोल्ड रहे. बहरहाल, अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग में तूफानी शतक जड़ दिया. इस मैच में रासी वान डेर डुसेन ने 50 गेंदों पर 104 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जड़े.

अब राजस्थान रॉयल्स को होगा पछतावा…

एमआई केपटाउन के ओपनर रासी वान डेर डुसेन ने जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली. अब सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स रासी वान डेर डुसेन के शतक के बाद पछता रही होगी, क्योंकि इस टीम के पास मौका था कि वह रासी वान डेर डुसेन को अपनी टीम में शामिल कर सकें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

एमआई केपटाउन ने बनाया विशाल स्कोर…

एमआई केपटाउन और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच मुकाबला जोहांसबर्ग में खेला जा रहा है. इससे पहले जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केपटाउन की शुरूआत शानदार रही. एमआई केपटाउन के ओपनर रासी वान डेर डुसेन और रयॉन रिकलटन ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 200 रन जोड़े. रासी वान डेर डुसेन के अलावा रयॉन रिकलटन ने 49 गेंदों पर 98 रन बनाए. वहीं, एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए नांन्द्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा लिजार्ड विलियम्स, रोमरियो शेफर्ड और इमरान ताहिर को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

Novak Djokovic: स्टीव स्मिथ संग क्रिकेट खेलने के बाद नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली पर दी प्रतिक्रिया, कहा- पिछले कुछ सालों से…

Virat Kohli: कोहली और बाबर आजम दोनों करते हैं धीमी शुरूआत, लेकिन इसके बाद कहीं नहीं टिक पाते पूर्व पाक कप्तान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button