बरेली: BJP जिला उपाध्यक्ष लिखी कार ने मारी टक्कर, उछलकर फ्लाई ओवर से गिरा युवक; हुई मौत | Bareilly Police Road Accident Bike rider dies BJP District Vice President tramples


हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक और कार
उत्तर प्रदेश में बरेली में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लिखी एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ कर खूब पीटा और फिर पुलिस बुलाकर सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेते हुए शव का पंचनामा कराया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त आरोपी कार चालक शराब के नशे में टुन्न था. यह हादसा इज्जत नगर थाना क्षेत्र में आईवीआरआई पुल का है.
पुलिस के मुताबिक बाइक सवार की पहचान इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ही रोड नंबर एक रामनगर कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय घासीराम के रूप में हुई है. वह स्टेडियम रोड स्थित अस्पताल में कर्मचारी था. हादसे के वक्त वह बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. जैसे ही वह अपनी बाइक लेकर आईवीआरआई पुल पर पहुंचा, तेज रफ्तार में आई बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लिखी कार ने पीछे से टक्कर मार दिया.
पुल से नीचे जा गिरा बाइक सवार
यह टक्कर इतना तेज था घासीराम बाइक से उछल कर पुल के नीचे जा गिरा. इस हादसे में घासीराम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक इस टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बाइक का कचूमर निकल गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर कार चालक को पकड़ लिया और बुरी तरह से पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें
फौज में है मृतक का बेटा
मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के शव की पहचान करते हुए पंचनामा कराया है. मृतक घासीराम का एक बेटा और बेटी है. उसका बेटा फौज में है और फिलहाल कश्मीर पर तैनात है. वहीं आरोपी कार चालक की पहचान गांधीपुरम निवासी अरूण गंगवार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे में टुन्न था. उसकी गाड़ी में चिकन और बीयर की बोतल मिली है. पुलिस ने घासीराम की पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इज्जतनगर इंस्पेक्टर जय शंकर के मुताबिक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा.