मनोरंजन

Kangana Ranaut Warns Diljit Dosanjh Of Impending Arrest For Allegedly Supporting Khalistanis | Kangana Ranaut ने साधा Diljit Dosanjh पर निशाना, खालिस्तानियों के समर्थन का आरोप लगा बोलीं

Kangana Ranaut On Diljit Dosanjh: कंगना रनौत ने एक बार फिर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है. पंजाब पुलिस द्वारा कट्टरपंथी सिख और वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच, कंगना ने दिलजीत के लिए भी एक चेतावनी पोस्ट की. उन्होंने इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे एक लोकप्रिय मीम को शेयर करते हुए ट्वीट किया.

कंगना ने ट्विटर और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे सबसे पहले स्विगी इंडिया ने पोस्ट किया था. इसमें कई प्रकार की दालों को दिखाया गया था जिस पर ‘पल्स आई पल्स’ लिखा हुआ था. उन्होंने अपने ट्वीट में दिलजीत को टैग करते हुए लिखा ‘बस कह रही हूं’. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक खालिस्तान स्टिकर जोड़ा, जिसमें क्रॉस आउट शब्द था. उन्होंने कहा, “दिलजीत दोसांझ जी पोल्स आगाई पोल्स.”

अगला नंबर तुम्हारा है…

दूसरे में, उन्होंने लिखा, “खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को याद रहे कि अगला नंबर तुम्हारा है, पोल्स आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था, देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब मेहंदी पड़ेगी. आप अगले हैं, पुलिस यहां है. अब कोई भी अपनी मनमानी नहीं कर सकता है. देश को धोखा देना या इसके टुकड़े करना चाहते हैं, आपको बहुत समय लगेगा.”

बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा शनिवार को अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद कंगना के ये पोस्ट आए हैं. पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक कुल 114 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं और आईएसआई एंगल और विदेशी फंडिंग का गहरा संदेह है. 2020 में लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिलजीत पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया. दिलजीत ने जवाब दिया था, ‘मैं एक भारतीय करदाता हूं, जो हमेशा जरूरत के समय देश और पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा हूं.’

 यह भी पढ़ें- वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की ‘बवाल’ इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button