USA IRS layoffs 6000 employees after president donald trump decision 2025

USA layoffs In IRS After Trump Decision: अमेरिका में बड़े पैमाने पर छंटनी का दौर शुरू हो चुका है, जिसमें IRS (इंटरनल रेवेन्यू सिस्टम) के 6,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ गया है. यह छंटनी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का नतीजा है, जिसे लेकर चिंता जताई जा रही है. ट्रंप के फैसले से जुड़ी इस छंटनी को लेकर कई विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि IRS अमीर करदाताओं की जांच न कर सके.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मामले के जानकार लोगों का कहना है कि IRS ने गुरुवार (20 फरवरी) को करीब 6,000 कर्मचारियों को बताया कि उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा. एजेंसी के अनुसार, कुल 6,700 कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई गई है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब अमेरिका में टैक्स फाइलिंग की प्रक्रियाएं जारी हैं. इस फैसले के चलते रेवेन्यू एजेंट्स, कस्टमर सर्विस वर्कर्स, टैक्स विवाद में अपील सुनने वाले विशेषज्ञ, आईटी कर्मचारी, और सभी 50 राज्यों के इम्पैक्ट कर्मचारी प्रभावित होंगे.
पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन कार्यकाल में भर्ती कर्मचारियों पर असर
विशेषज्ञों का कहना है कि यह छंटनी खासतौर से उन कर्मचारियों को निशाना बना रही है, जो पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में IRS के विस्तार के तहत काम पर रखे गए थे. इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य अमीर करदाताओं पर सख्त निगरानी रखना था. हालांकि, रिपब्लिकन ने इस विस्तार का विरोध किया था और इसे आम अमेरिकी नागरिकों के लिए उत्पीड़न का कारण बताया था.
ट्रंप प्रशासन का खर्च में कटौती का आदेश
डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE विभाग को सरकारी खर्च में कटौती का काम सौंपा है, जिसके तहत यह छंटनी की जा रही है. जानकारों का मानना है कि यह छंटनी अमीर करदाताओं पर नजर रखने वाले कर्मचारियों की जांच प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए की जा रही है. इसके साथ ही, ट्रंप प्रशासन ने उन संघीय कर्मचारियों पर ध्यान केंद्रित किया है, जो हाल ही में पद पर नियुक्त हुए हैं और जिनके पास टेन्योर्ड अधिकारियों की तुलना में कम सुरक्षा है.
IRS की कर्मचारी संख्या
IRS में वर्तमान में कर्मचारियों की संख्या करीब 1 लाख है, जो 2021 में जो बाइडेन के पद संभालने के समय 80,000 थी. यह विस्तार अमीर करदाताओं पर सख्त निगरानी रखने के लिए किया गया था. लेकिन ट्रंप के फैसले के बाद इस छंटनी के कारण IRS में कर्मचारियों की संख्या में बड़ी कमी आ सकती है.
डोनाल्ड ट्रंप के फैसले
डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद IRS में बड़े पैमाने पर छंटनी का दौर शुरू हो गया है, जिससे 6,700 कर्मचारी प्रभावित होंगे. इस छंटनी को लेकर विशेषज्ञों की चिंता यह है कि यह कदम अमीर करदाताओं पर नजर रखने की प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए उठाया जा रहा है. यह छंटनी ऐसे समय में की जा रही है, जब टैक्स फाइलिंग की प्रक्रियाएं जारी हैं, जिससे IRS में काम करने वाले कर्मचारियों और सिस्टम पर भारी दबाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: FBI Director: ‘धरती के हर कोने तक पीछा करेंगे…’ FBI डायरेक्टर बनते ही काश पटेल ने किसको दे डाली बड़ी धमकी