खेल

US swimmer Garry Hall Jr. says he lost 10 olympics medals in Palisades wildfire latest sports news

Garry Hall Junior On Palisades Wildfire: कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग से अमेरिकी तैराक गैरी हॉल जूनियर को बड़ा नुकसान हुआ है. इस आग में गैरी हॉल जूनियर के 10 ओलंपिक मेडल जलकर राख हो गए. गैरी हॉल जूनियर इतिहास के सबसे महान तैराकों में शुमार हैं. कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग से गैरी हॉल जूनियर के 10 ओलंपिक मेडल के अलावा 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जलकर खाक हो गए. बहरहाल अब इस पूरे घटना पर गैरी हॉल जूनियर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘अब मैं राख छानकर देखूंगा कि क्या पदक…’

गैरी हॉल जूनियर ने कहा कि हर कोई जानना चाहता है कि क्या पदक जल गए? हां, सब कुछ जल गया. यह ऐसी चीज है जिसके बिना मैं रह सकता हूं. मुझे लगता है कि सब कुछ सिर्फ सामान है. इसे फिर शुरू करने के लिए कुछ कड़ी मेहनत करनी होगी. आप कभी भी क्या कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि अब मैं राख छानकर देखूंगा कि क्या पदक पिघल गए. क्या मुझे बचाने लायक कुछ मिल सकेगा? शायद नहीं. ह आग आपके द्वारा देखी गई किसी भी भयानक फिल्म से बदतर थी, बल्कि 1,000 गुना बदतर थी. इस घटना को यादकर गैरी हॉल जूनियर कहते हैं मैं अपनी बेटी से फोन पर बात कर रहा था. मैंने देखा कि मेरे घर के पिछले हिस्से से धुंए का गुबार निकल रहा है.

‘सबकुछ छोड़कर अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर निकल गया…’

गैरी हॉल जूनियर ने आगे कहा कि मैंने देखा कि आग की लपटें उठ रही हैं और घर गिरने लगे हैं और धमाके हो रहे हैं. मैं तत्काल सबकुछ छोड़कर अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर निकल गया. बताते चलें कि मंगलवार को लॉस एंजिल्स में आग पैसिफिक पैलिसेड्स, पासाडेना, अल्ताडेना और हॉलीवुड हिल्स के इलाकों में तेजी से फैल गई है. दरअसल आग को बढ़ाने में सांता एना तूफान ने बड़ी भूमिका निभाई है, जिससे आग ने 108 वर्ग किलोमीटर जमीन को खाक कर दिया है. वहीं, अब तक 10 लोगों की मौत की खबर आई है. साथ ही एक लाख से अधिक लोगों ने अपना घर खाली कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय, 6 गेंद में 26 रन नहीं बचा सकी शाहीन अफरीदी की टीम; पढ़ें लास्ट ओवर का रोमांच

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button