Kareena Kapoor Khan Spotted At Bandra Trolled For Outfit On Social Media

Kareena Kapoor Trolled For Outfit: करीना कपूर खान अपने ड्रेसिंग सेंस, बोल्ड मेकअप और अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियां बटोर लेती हैं. 43 साल की उम्र में भी खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस आज कल की यंग हसीनाओं को मात देती हैं. कभी एक्ट्रेस का देसी लुक लोगों को उनका दीवाना बना देता है तो कभी ग्लैमरस अंदाज फैंस को घायल कर देता है. लेकिन इस बार बेबो अपनी ड्रेसिंग को लेकर ही बुरी तरह ट्रोल हो गई हैं.
दरअसल बुधवार को करीना कपूर बांद्रा में एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान वे ग्रीन कलर का कॉटन गाउन पहने दिखाई दीं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने ऑफ व्हाइट बेली और फ्लैट बन हेयरस्टाइल के साथ कंपलीट किया. करीना को ब्लैक सनग्लासेस पहने भी देखा गया. लेकिन जब सोशल मीडिया पर उनका यह लुक सामने आया को लोग एक्ट्रेस को उनकी ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे.
यूजर्स ने ड्रेस देख कहा ‘हॉस्पिटल का मरीज’
करीना कपूर के आउटफिट को सोशल मीडिया यूजर हॉस्पिटल के मरीज की ड्रेस जैसा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘किसी हॉस्पिटल की पेशंट लग रही हैं.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘क्या ये हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई हैं, क्योंकि यह सर्जिकल लग रहा है.’ एक और यूजर ने कमेंट किया- ‘ये मरीज की ड्रेस पहनकर कहां जा रही हैं.’ इसके अलावा एक और शख्स ने कमेंट में लिखा- ‘हॉस्पिटल का गाउन क्यों पहना है?’
वीडियो में करीना का लुक देख एक यूजर ने लिखा- ‘मैम सीधा हॉस्पिटल से आ रही हैं.’ वहीं एक शख्स ने उनके फैशन सेंस को लेकर कहा- ‘जस्ट डिस्चार्ज होकर निकली हैं क्या, हाय रे फैशन.’
करीना कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने हाल ही में सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘जाने जान’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया है. उनकी फिल्म उनके जन्मदिन के मौके पर 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अब करीना हंसल मेहता की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana से स्टूडेंट ने मांगे एग्जाम चीटिंग टिप्स, एक्टर ने दिया ऐसा मजेदार रिप्लाई