Crashed His Plane Due To Views Now YouTuber Will Be Jailed

Viral News: सोशल मीडिया पर लाइक, शेयर और व्यूज के चक्कर में लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक समेत सभी प्लेटफॉर्म जगह इस पागलपन की होड़ लगी हुई है. इसी बीच अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक यूट्यूबर ने यूट्यूब पर व्यूज पाने के खातिर अपना विमान क्रैश कर दिया.
अमेरिकी शख्स ने व्यूज के लिए जो अपना विमान क्रैश किया है वह काफी महंगा बताया जा रहा है. प्लेन क्रैश करने के बाद अमेरिकी शख्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि व्यूज पाने के लिए जानबूझकर अपने प्लेन को क्रैश करने वाले YouTuber को 20 साल की सजा हो सकती है.
31 लाख बार देखा गया वीडियो
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी यूट्यूबर ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उसने व्यूज बटोरने की खातिर यह हैरान करने वाला कारनामा किया है. अपने विमान को बर्बाद करने वाले अमेरिकी शख्स का नाम ट्रेवर जैकब है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स ने अपने प्लेन को क्रैश कराने के साथ ही दुर्घटना स्थल की सफाई कर डाली. ऐसा करके वह संघीय जांच में बाधा डालने का दोषी माना गया है. बता दें कि ट्रेवर के प्लेन क्रैश के वीडियो को यूट्यूब पर 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
जैकब का लाइसेंस होगा रद्द
प्लेन क्रैश होने के बाद यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 29 वर्षीय जैकब के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. बताते चलें कि यह वीडियो 2021 का है. लेकिन जब मामला संज्ञान में आया तो जैकब के खिलाफ कार्रवाई हुई. अमेरिकी शख्स ने दिसंबर 2021 में कैलिफोर्निया के लॉस पड्रेस नेशनल फोरेस्ट में सिंगल- इंजन वाले प्लेन को जानबूझकर क्रैश कर दिया था.
‘आई क्रैश माय प्लेन’ टाइटल के साथ अमेरिकी यूट्यूबर ने अपनी वीडियो पोस्ट की थी. विमान क्रैश होने के बाद जैकब उड़ते हुए विमान से पैराशूट लेकर कूद जाते हैं. तब जैकब ने दावा किया था कि विमान में कुछ खराबी आ गई थी. उनके हाथ में उस समय सेल्फी स्टिक भी थी. इसके अलावा, विमान में जगह-जगह कैमरा भी फिट किए गए थे.
ये भी पढ़ें: Imran Khan News: इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर फायरिंग, इमरान खान HC के अंदर हैं मौजूद