Shatrughan Sinha Poonam Sinha Marriage Anniversary sonakshi sinha Zaheer Iqbal celebrated See pics

Shatrughan Poonam Sinha Marriage Anniversary: बॉलीवुड एक्टर और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस साल अपना 44वीं मैरिज एनिवर्सरी मनाई है. इस सेलिब्रेशन में उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल भी नजर आए. इस सेलिब्रेशन की तस्वीर सुभाष घई ने शेयर की है. इस तस्वीर में आप जहीर के साथ सोनाक्षी की बॉन्डिंग एक बार फिर देख पाएंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर रहे हैं, बाद में राजनीति में आए और अब आसनसोल से सांसद हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ शत्रुघ्न सिन्हा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने मनाई 44वीं मैरिज एनिवर्सरी
फिल्म मेकर सुभाष घई ने शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की मैरिज एनिवर्सरी की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में सुभाष घई ने लिखा, ‘मुंबई में आने के बाद मेरे पहले दोस्त और मेरे पहले हीरो शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम सिन्हा से 9 जुलाई 1980 को शादी की थी. मैंने पूनम के कन्यादान वाली रस्म निभाई थी, जो मेरी राखी बहन है.’
सुभाष घई ने आगे लिखा, ‘पिछली रात 9 जुलाी को हमने फिर से उनकी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जिसमें सोनाक्षी जहीर घर आए. हमने खूब हंसी-मजाक किया और एन्जॉय किया. मैं खुश था कि शत्रु अब ठीक हैं, भगवान उन्हें सुखी जीवन दें.’
तस्वीर में जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा, पूनम सिन्हा, सुभाष घई की वाइफ मुक्ता घई, सुभाष घई और शत्रुघ्न सिन्हा नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर की बॉन्डिंग आप एक बार फिर देख सकते हैं. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है.
शत्रुघ्न सिन्हा की पहली फिल्म कौन सी थी?
77 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा 74 वर्षीय पूनम सिन्हा को साथ रहते करीब 44 साल हो चुके हैं. साल 1970 में फिल्म प्रेम पुजारी से शत्रुघ्न सिन्हा ने डेब्यू किया था. वहीं अगर सुभाष घई की बात करें तो उन्होंने बतौर एक्टर ‘अराधना’ (1969) और ‘उमंग’ (1970) फिल्मी करियर शुरू किया.
लेकिन वो समझ गए कि एक्टिंग उनके लिए नहीं फिर उन्होंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनकर इंडस्ट्री में जगह बनाई. बतौर डायरेक्टर सुभाष घई की पहली फिल्म कालीचरण (1976) थी और इसमें लीड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और एक्ट्रेस रीना रॉय थीं. फिल्म सुपरहिट हुई. इसके बाद से शत्रुघ्न सिन्हा और सुभाष घई गहरे दोस्त बन गए.
यह भी पढ़ें: स्टार जिसने फैमिली से छिपकर शुरू किया एक्टिंग करियर, हाथ में थे महज 1500 रुपये, लेकिन आज है 250 करोड़ का मालिक