विश्व

US New York Indian Origin Woman Died During Demonstration Flight Crash Daughter Is Critical

US Indian-Origin Women Died In Plane Crash: अमेरिका के न्यू यॉर्क (New York) क्षेत्र में एक छोटे प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय मूल ( Indian Origin) की एक महिला की मौत हो गई और उसकी बेटी और ट्रेनिंग देने वाले पायलट घायल हो गए. एनबीसी न्यू यॉर्क टीवी चैनल ने बताया कि रोमा गुप्ता (63) और उसकी बेटी रीवा गुप्ता (33) रविवार (5 मार्च) को एक छोटे प्लेन में सवार थे. प्लेन के पायलट ने कॉकपिट में धुएं की जानकारी दी और उसके कुछ ही देर बाद लॉन्ग आइलैंड में मकानों के निकट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इस हादसे में रोमा की मौत हो गई. बेटी रीवा और 23 वर्षीय ट्रेनिंग देने वाले पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच करेगा

डैनी वैजमैन फ्लाइट स्कूल (Danny Waizman Flight School) के अटॉर्नी ओलेह डेकायलो ने कहा कि पायलट के पास सभी आवश्यक प्रमाणपत्र और रेटिंग थीं. वहीं दुर्घटनाग्रस्त हुए प्लेन के पिछले सप्ताह ही दो कड़े निरीक्षण किए गए थे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच करेगा.

संघीय प्लेन प्रशासन भी इस मामले की जांच कर रहा है. चार सीटों वाला सिंगल-इंजन पाइपर चिरूकी प्लेन मेंआग गई थी. आग लगने के वक्त प्लेन लॉन्ग आइलैंड से रिपब्लिक एयरपोर्ट पर लौट रहा था, जहां से वो टेक ऑफ हुआ था. नॉर्थ लिंडेनहर्स्ट फायर विभाग के प्रमुख केनी स्टेलोन ने कहा कि दो मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए.

बेटी थर्ड डिग्री बर्न की शिकार 

प्लेन हादसे में रोमा की मौत हो गई. दूसरी ओर स्टोनी ब्रूक हॉस्पिटल में उनकी बेटी रीवा की हालत गंभीर बनी हुई है और वह थर्ड डिग्री बर्न की शिकार है. रीवा माउंट सिनाई सिस्टम में एक चिकित्सक की सहायक हैं, जिनके सहयोगियों का कहना है कि उनकी आगे की रिकवरी बहुत ही ज्यादा दर्दनाक होने वाली है. वहीं प्लेन के मालिक डैनी वाइजमैन फ्लाइट स्कूल के अनुसार प्लेन के पायलट की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: US Man Stab: प्लेन में इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश, रोकने पर अटेंडेंट की गर्दन पर किया चम्मच से हमला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button