विश्व

US Denver Mass Shooting Nine Injured In This Attack After NBA Win

US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आए दिन इस तरह की खबरें देखने को मिलती रहती हैं. एक बार फिर अमेरिका के डेनवर में सामूहिक गोलीबारी की घटना देखने को मिली है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हुए गोलीबारी में कुल नौ लोग घायल हैं. 

पुलिस के अनुसार, गोलीबारी बॉल एरिना के करीब मार्केट स्ट्रीट पर हुई, जहां शहर की बास्केटबॉल टीम, डेनवर नगेट्स अपनी पहली एनबीए खिताबी जीत का जश्न मना रही थी. इसी दौरान सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. जिसे गोली लगी हुई है. घटना को लेकर पुलिस ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि पीड़ितों में से तीन की हालत गंभीर है, जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं. हालांकि उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा . 

घटना की जांच कर रही पुलिस 

पुलिस का मानना है कि मैच के बाद हजारों लोग जश्न मनाने मैदान के चारों ओर और सड़कों पर उतर आए, इसी दौरान किसी बात पर झड़प हुई होगी . घटना मंगलवार (13 जून) 12:30 बजे की है. पुलिस प्रवक्ता डौग शेपमैन ने कहा कि फायरिंग की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शूटिंग क्यों हुई.

पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि मैच खत्म होने के करीब तीन घंटे बाद यह घटना हुई है. लोग तब जश्न मना अपने घरों को जा रहे थे. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि हमलवार कौन थे और गोलीबारी के पीछे उनकी मंशा क्या थी. 

इस साल की 291वीं घटना 

अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी पर नजर रखने वाली संस्था के मुताबिक, डेनवर में गोलीबारी की यह इस साल की 291वीं घटना है. बता दें कि ये वो घटनाएं हैं, जिसमें चार या अधिक लोग मारे जाते हैं या घायल होते हैं. साथ ही इसमें सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली गोलीबारी  शामिल है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Russian Oil: पाकिस्तान के लिए नया सिरदर्द बन जाएगा रूस का ‘सस्‍ता’ तेल, जानें वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button