मनोरंजन

Urvashi Rautela Mother Meera Rautela Posted A Prayer For Rishabh Pant Speedy Recovery Users Made Funny Comments

Urvashi Rautela Mother Post For Rishabh Pant: इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को एक भयानक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. वहीं पंत के एक्सीडेंट के बाद उनके फैंस और फ्रेंड्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी पंत के एक्सीडेंट के बाद एक पोस्ट किया था. एक्ट्रेस ने बिना ऋषभ पंत का नाम लिए अपनी पोस्ट में ‘Praying’ लिखा था. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उर्वशी की ये पोस्ट ऋषभ पंत के लिए ही है.इन सबके बीच अब उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने भी पंत की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ की है और फॉलोअर्स से भी क्रिकेटर के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

उर्वशी की मां ने पंत की सलामती की मांगी दुआ
बता दें कि उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऋषभ पंत की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है,  “सोशल मीडिया की अफ़वाह एक तरफ़ और आप का स्वस्थ हो कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ. सिद्धबलिबाबा आप पर विशेष कृपा करें. आप सभी लोग भी प्रार्थना करे #Godblessyou #ऋषभ पंत.” वहीं मीरा के पोस्ट शेयर करते ही कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनकी बेटी उर्वशी को टैग कर उन्हें भी पोस्ट करने को कहा. बता दें कि पंत के एक्सीडेंट पर उर्वशी ने सीधे तौर पर कोई कमेंट नहीं किया है.


उर्वशी की मां की पोस्ट पर यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
वहीं मीरा की इस पोस्ट के बाद यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, “ दामाद जी ठिक हो जाएंगे आप टेंशन मत लो.” एक और ने लिखा, “दामद जी लिखना भुल गई आप.” एक और यूजर ने लिखा, “धन्यवाद सासु मा ऋषभ पंत की और से मैक्स हॉस्पिटल से.” जबकि एक अन्य ने लिखा, “ अब भाई ऋषभ ठीक हो जाएगा, आखिर सास ने भी दुआ मांगी है, जल्द मिलेगा भाइयों..”

ऋषभ पंत रा शुक्रवार को हो गया था एक्सीडेंट
ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के कार हादसे का शिकार हुए. दिल्ली से रुड़की लौटते वक्त दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार रेलिंग से जा टकराई. इसके बाद कार में भयानक आग भी लग गई. पंत इस हादसे में बाल-बाल बचे. उनके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है. पंत की पीठ पर भी जलने के निशान नजर आ रहे हैं. फिलहाल, पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

पंत और उर्वशी के बीच काफी समय से हो रहा है विवाद
बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को लेकर लंबे वक्त से कंट्रोवर्सी चल रही है. उर्वशी ने एक इंटरव्यू में पंत का नाम लिए बगैर उन पर एक बयान दिया था, तब से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था. दोनों सेलेब्रिटी ने इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे का नाम लिए बगैर निशाना साधा था. कुछ समय तक यह सिलसिला चलता रहा. इसके बाद उर्वशी ने यू-टर्न लिया और वह पंत का सीधे तौर पर जिक्र किए बगैर उनके लिए पॉजिटिव पोस्ट करने लगीं.

यह भी पढ़ें- Ohh God!! ‘भाबी जी घर पर है’ की पुरानी ‘अनीता भाभी’ का लेटेस्ट फोटोशूट देख फटी रह गई फैंस की आंखें, कर रहे ऐसे कमेंट्स



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button