मनोरंजन

urvashi rautela funny statements and controversies temple to daaku maharaj compares herself with shah rukh khan

Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने वायरल स्टेटमेंट पर सफाई देते हुए कहा है कि लोगों ने उनके बयान को गलत तरीके से लिया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्वशी अपने बयानों को लेकर ट्रोल हो रही हैं. हम आपको एक्ट्रेस के पांच वायरल स्टेटमेंट और कंट्रोवर्सी के बारे में बता रहे हैं.

‘उर्वशी मंदिर’ विवाद
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के पास एक मंदिर है जो उनके नाम पर है. उनके इस बयान का लोग जमकर मजाक बना रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस की टीम ने सफाई में कहा कि उर्वशी ने सिर्फ ये कहा था कि मंदिर उनके नाम पर है, ये नहीं कहा था कि ये मंदिर उन्हें डेडीकेटेड है.

शाहरुख खान से अपनी तुलना कर रहीं थीं उर्वशी रौतेला, लोग बोले- 'बस भी करो  दीदी' – TV9 Bharatvarsh

सैफ अली खान पर हुए हमले पर बयान
‘डाकू महाराज’ के प्रमोशन के दौरान उर्वशी रौतेला से एक इंटरव्यू में सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के बारे में पूछा गया था. हालांकि एक्ट्रेस इस सवाल का जवाब ना देकर अपनी डायमंड रिंग और लक्जरी गिफ्ट्स शो ऑफ करने लगी थीं. ऐसे में सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था.

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

‘डाकू महाराज’ विवाद 
फिल्म ‘डाकू महाराज’ में एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ उर्वशी रौतेला ने एक आइटम सॉन्ग ‘दबिड़ी दबिड़ी’ किया था. इस गाने में दोनों कलाकारों के ऐज गैप और उनके डांस मूव्स पर लोगों ने सवाल उठाए थे. नेटिजन्स ने उर्वशी के डांस मूव्स को ‘अश्लील’ बताया था.

Did Urvashi Rautela just say a Temple was named after her?

उर्वशी ने खुद को बताया था ‘सेकेंड बेस्ट प्रमोटर’
उर्वशी रौतेला ने एक बार दावा किया था कि शाहरुख खान के बाद अगर बॉलीवुड में किसी की डिमांड है तो वे उनकी है. मसाला चाट पॉडकास्ट पर बात करते हुए उर्वशी ने कहा था- वे कहते हैं कि शाहरुख खान के बाद, उर्वशी रौतेला किसी फिल्म की सबसे अच्छी प्रमोटर हैं. अगर आप अपनी फिल्म का प्रमोशन करना चाहते हैं, तो उर्वशी रौतेला को बुलाएं. उर्वशी को इस स्टेटमेंट पर भी खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

Urvashi Rautela: We Didn't Realise 'Dabidi Dibidi' Would Be Received Like  This

पेरिस ओलंपिक में आमंत्रित होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि वे पेरिस ओलंपिक में आमंत्रित होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं. इसे लेकर भी एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया जिसके बाद उर्वशी की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि ‘पेरिस ओलंपिक में आमंत्रित होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस‘ वाला दावा गलत है. एक्ट्रेस का मतलब था कि उन्हें पेरिस ओलंपिक में इनवाइट किया गया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button