उत्तर प्रदेशभारत

UPSSSC PET का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, आ गई फाइनल आंसर की, जानें कैसे करें चेक | UPSSSC PET Result 2024 to be Declared Check UP PET Final Answer Key check at upsssc gov in

UPSSSC PET का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, आ गई फाइनल आंसर की, जानें कैसे करें चेक

UPSSSC PET रिजल्ट Image Credit source: freepik

उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए हर साल UP PET परीक्षा आयोजित की जाती है. साल 2023 में आयोजित हुई यूपी पीईटी परीक्षा के रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2024) का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो सकता है. दरअसल, यूपी पीईटी एग्जाम की फाइनल आंसर की जारी हो गई है.

यूपी पीईटी 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 20 से 25 लाख है. ऐसे में रिजल्ट तैयार करने में उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) को काफी समय लग गया है. हालांकि, फाइनल आंसर की आने के बाद यह साफ हो गया है कि रिजल्ट जल्द ही जारी हो जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से इसे चेक कर सकेंगे.

UPSSSC PET Result ऐसे करें चेक

  1. यूपी पीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद UPSSSC PET Final Result 2023-24 के लिंक पर जाना होगा.
  4. अगले पेज पर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करें.
  5. लॉगिन करते रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  6. रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.

UPSSSC PET 2023 Final Answer Key यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

ये भी पढ़ें

UP PET सर्टिफिकेट कैसे पाएं

यूपी पीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त महीने में शुरू हुई थी. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर 2024 को किया गया था. इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपी पीईटी सर्टिफिकेट एक साल के लिए मान्य होता है. ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in से ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. साल 2022 की यूपी पीईटी में पास होने वाले कैंडिडेड्ट का रिजल्ट 25 जनवरी 2023 को जारी हुआ था. उनका सर्टिफिकेट 24 जनवरी 2024 तक ही वैलिड था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button