Upendra Kushwaha Quits JDU, Will Start His New Party

Upendra Kushwaha Quits JDU: उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार (20 फरवरी) को जेडीयू को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने नई पार्टी की घोषणा की है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी की तमाम जिम्मेदारियां छोड़ रहा हूं. सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह को सुबह जानकारी दी थी. नीतीश कुमार 2-4 लोगों के कहने पर फैसले लेते हैं.
उन्होंने कहा कि आज से एक नई राजनीतिक पारी की शुरूआत हो रही है. चुने हुए साथियों को पटना बुलाया है. सारे लोगों की अपनी परेशानी बता रहे थे, आम जनता के बीच भी एक विशेष चिंता है. सभी लोगों ने निर्णय लिया. ये निर्णय लेने की स्थिति क्यों पैदा हुई. शुरूआती दौर में लालू जी ने भी जनता का ख्याल रखा, लेकिन बाद के दिनों में उनमें भटकाव आया.
कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने शुरूआत में अच्छा किया, लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया वह उनके और बिहार के लिए बुरा है. सीएम अपनी मनमर्जी नहीं कर रहे हैं, वे अब अपने आसपास के लोगों के सुझाव के अनुसार काम कर रहे हैं. वह आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने कभी उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास नहीं किया. अगर नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी चुना होता तो उन्हें इधर उधर देखने की जरूरत नहीं होती.