UP: ‘साहब मुझे बचा लो, मार डालेंगे…’ बेटा बहू से परेशान बुजुर्ग मां की पुलिस से गुहार | Kanpur Son and daughter-in-law beat elderly woman appealed police for justice-stwma


पुलिस अधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाती शकुंतला यादव
‘साहब, बेटा और बहू से बचा लीजिए. दोनों मिलकर मारते हैं, भूखा-प्यासा रखते हैं, घर की बिजली और पानी बंद कर देते हैं. पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.’ भरभराई आवाज में जब 75 साल की बुजुर्ग महिला ने यह गुहार पुलिस अधिकारी को सुनाई तो वह भी हैरान रह गए. उन्होंने आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मामला कानपुर जिले की बिठुर कोतवाली इलाके के हिंदूपुर का है. यहां रहने वाली बुजुर्ग महिला शकुंतला यादव को उसके बेटे और बहू प्रताड़ित करते हैं. वह बुजुर्ग महिला का घर कब्जाना चाहते हैं. आरोपी बेटे बहू के साथ नाती-नातिन भी मारपीट करते हैं. पीड़िता ने बिठुर पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी को अपनी पीड़ा सुनाई. जेसीपी ने बिठूर इंस्पेक्टर को फोन कर वृद्धा की मदद करने के निर्देश दिए हैं.
‘मजदूरी कर बेटे को पाला-पोसा आज मारता है’
पीड़िता शकुंतला बताती हैं बहुत समय पहले उनके पति चंद्रभाल का निधन हो चुका है. उन्होंने मजदूरी कर बेटे को पाला पोसा. 17 साल पहले बेटे की शादी की. बाद में बेटा और बहू अपने हिस्से की जमीन बेचकर सारा पैसा लेकर कहीं चले गए थे. पिछले साल दोनों 3 बेटी और 1 बेटे के साथ घर लौट आए. जिस वक्त वह घर लौटे वह वहां नहीं थी. वह रिश्तेदार के घर गई हुई थी. शकुंतला का आरोप है कि बेटे और बहू ने ताला तोड़कर जबरदस्ती घर में कब्जा कर लिया. जब शकुंतला ने आकर इसका विरोध किया तो उन्हें गाली गलौच कर घर से निकाल दिया. पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद घर में रहने को मिला. उसके बाद से वह उसे परेशान करने लगे.
ये भी पढ़ें
घर की काट देते हैं बिजली, बंद कर देते हैं पानी
शकुंतला का आरोप है कि उसका बेटा और बहू उसके घर की कभी बिजली काट देते हैं तो कभी पानी बंद कर देते हैं. खाना नहीं दिया जाता और उसे भूखा, प्यासा छोड़ दिया जाता है. आरोप है कि उसकी अलमारी में रखे 47 हजार की नगदी और सोने के गहने गायब कर दिए गई. यही नहीं उसकी जान लेने का प्रयास भी किया गया. शकुंतला का कहना है कि उसकी गर्दन पड़कर जबरदस्ती कीट नाशक पिला दिया. पड़ोसियों ने समय रहते देख लिया और अस्पताल पहुंचाया तब जान बच सकी.