उत्तर प्रदेशभारत

UP: सरकारी डॉक्टर ने 40 हजार लेकर निजी क्लीनिक में किया ऑपरेशन, मरीज की गई जान | banda Government doctor take 40 thousand operation in private clinic patient died-stwma

UP: सरकारी डॉक्टर ने 40 हजार लेकर निजी क्लीनिक में किया ऑपरेशन, मरीज की गई जान

हंगामा कर रहे लोगों को समझाते पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक सरकारी डॉक्टर ने मरीज का निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ऑपरेशन कर दिया. मरीज की जब हालत बिगड़ी तो उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया. कानपुर पहुचने पर मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शव को अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रख हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए परिजनों को शांत कराया. मृतक के परिजन ने पुलिस को शिकायत कर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

यह मामला शहर के आवास विकास स्थित देव अल्ट्रासाउंड एवं यूनिक सोनोकेयर का है. शनिवार की सुबह यहां एम्बुलेंस में एक शव को लेकर आये कुछ लोग हंगामा करने लगे. उन्होंने बताया कि बिसंडा थाना इलाके के गांव चौसड़ निवासी 28 साल के कल्लू को पेट में दर्द हुआ. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर रामेन्द्र कर रहे थे.

निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कर दिया ऑपरेशन

मृतक कल्लू के पिता राजकरण ने बताया कि बेटे को इलाज से कोई फायदा नही हो रहा था. डॉक्टर ने उन्हें कल्लू के पेट में फोड़ा होने की बात कही और उसका ऑपरेशन बताया. आरोप है कि डॉक्टर रामेन्द्र ने ऑपरेशन करने के लिए उनसे 40 हजार रूपए ले लिए. ऑपरेशन के लिए उसे देव अल्ट्रासाउंड लाया गया. वहां उसका ऑपरेशन किया गया. इस बीच कल्लू की हालत और बिगड़ गई. डॉक्टर ने हाथ खड़े करते हुए उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने शव को रख कर दिया हंगामा

परिजन मृतक के शव को लेकर सीधा अल्ट्रासाउंड सेंटर आये और शव को बाहर रखकर हंगामा करने लगे. हंगामा होते देख अल्ट्रासाउंड संचालक मौके से फरार हो गया. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्यवाही का भरोसा दिया है. वहीं इस घटना से लोगों में भी गुस्सा है. उनका कहना है कि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही बढ़ती जा रही है. शिकायत के बाद भी लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही की जाती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button