UP: ‘सपा को वोट क्यों नहीं दिया’… बस्ती में BJP कार्यकर्ता को कट्टा लेकर दौड़ाया | basti bjp worker beaten by sp worker with sticks for voting bjp condition critical stwas


गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती बीजेपी कार्यकर्ता.
हरदोई की तरह बस्ती में भी विपक्षी पार्टी को वोट देने पर बीजेपी कार्यकर्ता पर हमले का मामला सामने आया है. पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसही गांव में एक सपा नेता ने बीजेपी कार्यकर्ता को कट्टा लेकर दौड़ा लिया. सपा कार्यकर्ता ने फायर किया, लेकिन वह मिस हो गया. इसके बाद उसने लाठी-डंडे से बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई कर दी. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल बीजेपी कार्यकर्ता का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिवार का कहना है कि विपक्षियों की तरफ से उन्हें धमकी दी जा रही है. अगर पुलिस ने उन पर कार्रवाई नहीं की तो वह गांव से पलायन कर जाएंगे.
पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसही गांव निवासी बीजेपी कार्यकर्ता रामकिशन ने स्थानीय पुलिस को 19 मई को ही एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि वोटिंग से पहले गांव के सपा नेता लवकुश प्रजापति ने सपा के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव बनाया था. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि मतदान तो उनका अधिकार है, इसलिए वह अपने मर्जी से ही वोटिंग करेंगे तो लवकुश प्रजापति ने उसके साथ गाली-गलौज की. इस शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
BJP को वोट देने से नाराज था आरोपी सपा नेता
25 मई बस्ती जिले में वोटिंग थी. आरोप है कि जब लवकुश प्रजापति को इस बात का पता चला कि रामकिशन ने बीजेपी को वोट दिया है तो वह आगबबूला हो गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वोटिंग के दो दिन बाद रामकिशन गांव के कुछ लोगों के साथ पोखरे पर गया हुआ था, जहां लवकुश और उसके साथियों ने उसे घेर लिया और कट्टा लेकर जान से मारने की नियत से दौड़ा लिया. हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी और फायर मिस हो गया.
BJP कार्यकर्ता को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा
इसके बाद लाठी-डंडे से सपा नेता लवकुश प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद, लकी और पूरन ने मिलकर उसे बुरी तरह से मारा-पीटा. मरा हुआ समझकर लवकुश और उसका गैंग रामकिशन को वहीं छोड़कर चले गए. कुछ देर बाद गांव के लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद गंभीर हालत में घायल रामकिशन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
BJP कार्यकर्ता का परिवार पलायन को मजबूर
अभी भी रामकिशन आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. पीड़ित रामकिशन के बेटे दीपक ने बताया कि बीजेपी से जु़ड़ा होने की वजह से सपा नेता लवकुश उससे हमेशा ईष्या रखता था. मतदान से पहले पिता के ऊपर कई बार दबाव बनाया कि वह बीजेपी को सपोर्ट न करे और न ही वोट दे, लेकिन बीजेपी को वोट देना पिता की जान पर आफत बनकर आई. आज परिवार की हालत आज ऐसी हो गई है कि वह गांव से अपना घर बार बेचकर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.
DSP अशोक मिश्रा ने दी घटना की जानकारी
वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि रामकिशन पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक तहरीर मिली थी, जिस आधार पर रामकिशन के गांव के ही रहने वाले लवकुश समेत अन्य पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की विवेचना जारी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने कहा कि किसी को गांव से पलायन करने की जरूरत नहीं है. पुलिस उनकी सुरक्षा करने में पूरी तरह से तत्पर है.
(रिपोर्ट- शैलेंद्र शाही/बस्ती)